TehelkaNews
41 साल के झाओ ने उड़ने वाला ड्रोन बनाया, इसके लिए उन्होंने जॉब तक छोड़ दी थी
चांगशा (चीन). हुनान प्रांत के चांगशा में रहने वाले 41 साल के झाओ ने ऐसा ड्रोन बनाया है, जिस पर बैठकर उड़ान भी भरी जा सकती है। इसे बनाने में झाओ ने 1559 बार प्रयास किए और असफल रहने पर कभी हार नहीं मानी। अपने बचपन में झाओ एक कार्टून देखा करते थे जिसका एक कैरेक्टर फ्लाइंग बाइक चलाया करता था। बड़े होने पर ऐसा वाहन चलाना झाओ की फैंटैंसी बन गया।
2008 में अचानक वह एक ऐसे ग्रुप से मिले जो रिमोट कंट्रोल से चलने वाले एयरक्राफ्ट चला रहे थे। अपने ऐसे वाहन को बनाने के लिए झाओ ने अपनी जॉब छोड़ दी और अपना अपार्टमेंट भी बेच दिया ताकि पैसे जुटाए जा सकें। उनके बनाए ड्रोन को देखने रोज कई लोग आ रहे हैं।