TehelkaNews
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह।
उत्तरप्रदेश में गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की चार जनसभाएंशाम को वाराणसी में संतों से भेंट करेंगे अमित शाह
बलरामपुर. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कश्मीर के नेता कहते हैं कि वे देश में दो प्रधानमंत्री होने चाहिए। लेकिन, मैं कहता हूं- जब तक शरीर में प्राण हैं, कश्मीर को भारत से अलग नहीं होने देंगे। कश्मीर से धारा 370 उखाड़कर फेंक देंगे। दूसरी ओर, राहुल बाबा कहते हैं कि देशद्रोह की धारा हटा देंगे। अभी जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगाने वालों को जेल में डाला गया है। शाह ने चेताया- जो भारत के विरोध में नारे लगाएगा, उसकी जगह जेल में होगी। भाजपा अध्यक्ष श्रावस्ती लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी और सांसद दद्दन मिश्रा के समर्थन में रैली करने बलरामपुर पहुंचे थे।
मोदी-मोदी सिर्फ चुनावी नारा नहीं, ये देशवासियों का आशीर्वाद
अमित शाह ने कहा कि आज पूरे देश में मोदी-मोदी का नारा लग रहा है, ये सिर्फ चुनावी नारा नहीं है। ये 125 करोड़ भारतीयों का मोदीजी के लिए आशीर्वाद है। ये नारा बताता है कि जब 23 मई को मतगणना होगी तो मोदीजी पुनः देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।
बुआ-बबुआ अपने 25 साल का हिसाब दें
शाह ने कहा कि उत्तरप्रदेश में पहले भू-माफिया गरीबों की जमीन हड़प लेते थे। लेकिन, सपा-बसपा की सरकारें कुछ नहीं कर पाती थीं। उत्तरप्रदेश में योगी सरकार ने गरीबों की भूमि को संरक्षित करने का काम किया है। शाह ने कहा कि, बहन जी व अखिलेश जी कहते हैं कि मोदी जी बताओ आपने क्या किया? हमारी सरकार के तो पांच साल हुए हैं, आपने तो 25 साल राज किया, पहले तुम हिसाब दो।
यूपी के विकास के लिए तीन गुना धनराशि
शाह ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। तब बुआ और बबुआ उन्हें समर्थन देते थे। तब केंद्र सरकार ने यूपी को तीन लाख 30 हजार करोड़ रुपए दिया था। जब केंद्र में भाजपा की सरकार आई तो मोदीजी ने यूपी को 10 लाख 27 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा की धनराशि दी। पिछड़ी जातियों को भाजपा ने सम्मान दिया है। हमने गरीब सवर्णों को दस फीसदी आरक्षण दिया है। गरीबों के कल्याण के लिए 130 योजनाएं बनाईं है।
गोली का जवाब गोला से देंगे
शाह ने कहा कि पुलवामा हमले में हमारे 40 जवान शहीद हुए। मोदीजी ने भारतीय वायुसेना से बात की और एयर स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब दिया। देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई। लेकिन, दो जगह मामत पसर गया। एक पाकिस्तान में और दूसरा राहुल बाबा, बुबा बबुआ भी छाती पीटकर रोने लगे। हमारे लिए देश की सुरक्षा सर्वोपरि है। अगर पाकिस्तान से गोली आएगी तो हमारे यहां से गोला जाएगा, ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।
हमने विकास के लिए नहीं पूछी धर्म और जाति
शाह ने कहा कि बहुत दिनों बाद यूपी में जातिवाद, धर्मवाद से ऊपर उठकर काम हो रहा है। मोदीजी और योगीजी के नेतृत्व में विकास के काम हो रहे हैं। सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए बिना किसी की जाति और धर्म पूछे सभी का विकास करने का काम हमारी सरकार ने किया है।
भाजपा अध्यक्ष शाह यहां से डुमरियागंज क्षेत्र के सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर के खलीलाबाद, शाम को सुल्तानपुर में भी सभा करेंगे। देर शाम को वे वाराणसी पहुंचकर गढ़वा आश्रम में संतों से भेंट करेंगे।