TehelkaNews

पठानकोट में रोड शो पर निकली प्रियंका गांधी वाड्रा। उनके साथ कैप्टन अमरिदर और सुनील जाखड़ भी नजर आए।
प्रियंका के रोड शो में उमड़ी भीड़।N
पठानकोट के शहीद भगत सिंह चौक से शुरू होगा रोड शो, वाल्मीकि चौक पर करेंगी संबोधन5 एसपी और 10 डीएसपी के अलावा स्वैट टीम लगाई सुरक्षा में, ट्रैफिक रूट किया डायवर्ट
पठानकोट. गुरदासपुर लोकसभा हलके के चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने रोड शो किया। वह तमाम उन रास्तों पर वोटर्स से रू-ब-रू होने निकली, जहां से बीते दिनों सिने स्टार सनी देओल जा चुके। रोड शो में प्रियंका के साथ गाड़ी पर कैप्टन अमरिंदर सिंह और पार्टी के उम्मीदवार सुनील जाखड़ भी मौजूद हैं। पठानकोट के शहीद भगत सिंह चौक से शुरू हो चुका यह रोड शो ढांगू रोड, पीर बाबा, लाइटों वाला चौक से होकर वाल्मीकि चौक पहुंचा। वहां वह थोड़ी देर में लोगों को संबोधित करेंगी।
वाया सियाली व एपीके रोड से गुजरेगा ट्रैफिक
प्रियंका के रोड शो के चलते सुरक्षा को लेकर एसपीजी ने मौके पर पहुंच सुरक्षा रिहर्सल की है। प्रियंका के रोड शो के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सोमवार को एसएसपी विवेकशील सोनी ने पुलिस अफसरों के साथ पूरे रूट का निरीक्षण किया। एसपी हेडक्वार्टर गुरचरण सिंह ने बताया कि एसपीजी सुरक्षा कवर के अलावा 5 एसपी, 10 डीएसपी, स्वैट टीम व 700 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। शहीद भगत सिंह चौक से शाम 4 बजे से ट्रैफिक डायवर्ट कर वाया सियाली रोड किया जाएगा। वहीं, ढांगू रोड का ट्रैफिक वाया एपीके रोड निकाला जाएगा।