लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व की खूबी यही है कि यहां पर आम आदमी और देश के प्रथम नागरिक के वोटों का अधिकार एक समान हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह-सुबह राष्ट्रपति भवन में स्थित स्कूल में पहुंचे और लाइन में लगकर वोट किया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया मतदान
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. देश की राजधानी दिल्ली भी वोटिंग जारी है. दिल्ली के पोलिंग बूथों पर मतदान करने के लिए आम लोगों से लेकर वीआईपी वोटर लाइन में लगे. इस बीच देश के प्रथम नागरिक यानी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी आज अपना वोट दिया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज सुबह राष्ट्रपति भवन परिसर में डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया, इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद भी मौजूद रहीं.
लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व की खूबी यही है कि यहां पर आम आदमी और देश के प्रथम नागरिक के वोटों का अधिकार एक समान है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह-सुबह राष्ट्रपति भवन में स्थित स्कूल पहुंचे और लाइन में लगकर वोट किया.
President of India✔@rashtrapatibhvn
President Kovind voted this morning at the polling station in the Dr Rajendra Prasad Sarvodaya Vidyalaya, within the Rashtrapati Bhavan complex
आपको बता दें कि रामनाथ कोविंद, वैसे तो कानपुर के रहने वाले हैं लेकिन वह राष्ट्रपति हैं इसी वजह से उनका मतदान अब राष्ट्रपति भवन में ही होता है.
दिल्ली में कई बड़ी हस्तियों ने किया मतदान
राजधानी दिल्ली में आज कई बड़ी हस्तियों ने मतदान किया. इनमें क्रिकेटर और बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली समेत कई बड़ी हस्तियों ने अपने अधिकार का प्रयोग किया.
दिल्ली के दंगल में कई सितारे
गौरतलब है कि दिल्ली के दंगल की लड़ाई इस बार काफी दिलचस्प है. दिल्ली में पूर्व क्रिकेटर, बॉक्सर, गायक, अभिनेता और राजनेता हर कोई मैदान में है. यहां त्रिकोणीय लड़ाई है जो कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच में लड़ी जा रही है. बीजेपी की ओर से गौतम गंभीर, हंसराज हंस, मनोज तिवारी जैसे सितारे मैदान में हैं, तो वहीं कांग्रेस ने शीला दीक्षित, जेपी अग्रवाल जैसे बड़े चेहरों को मौका दिया है.