
वाराणसी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को पूर्वांचल के सलेमपुर लोकसभा में पार्टी प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्र और वाराणसी में अजय राय के लिए ‘रोड शो’ कर ‘शक्ति प्रदर्शन’ कर वोट मांगेंगी। राय ने बताया कि श्रीमती वाड्रा के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। उनका रोड शो काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के मुख्य द्वार से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक होगा, जिसमें लाखों वाराणसी वासियों के शामिल होने की उम्मीद है। कार्यक्रम की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उन्होंने बताया कि श्रीमती वाड्रा अपराह्न करीब साढ़े चार बजे के बाद बीएचयू द्वार के सामने लंका चौराहे पर भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने करीब छह किलोमीटर लंबे रोड शो की शुरुआत करेंगी। रविदास द्वार, असि, भदैनी, सोनारपुरा, गोदौलिया चौराहा होते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर द्वार संख्या चार के पास रोड शो का समापन होगा। इसके बाद वह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा काल भैरव के मंदिर में पूजा करेंगी।
राय का कहना है कि रोड शो में ऐतिहासिक भीड़ होगी जो अन्य प्रदेशों से ‘आयातित’ नहीं होगी। यह रोड शो में वाराणसी संसदीय क्षेत्र के लोगों का स्वत:स्फूर्त समागम होगा। उन्होंने कहा, यहां पांच वर्षों की वादाखिलाफी, लोगों की निराशा और दमन की राजनीति की प्रतिकार-यात्रा होगी, जिसमें बनारसियत को बचाने का जन-संकल्प अभिव्यक्ति होगा।