★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{पिता के निधन के बाद अजय देवगन के घर सांत्वना देने पहुँच रहा बॉलीवुड}
[सोमवार की शाम को विलेपार्ले स्थित श्मशान भूमि में किया गया फाइट मास्टर रहे वीरू देवगन का अंतिम सँस्कार]
♂÷मशहूर फाइट मास्टर रहे अभिनेता अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का आज हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया, वीरू देवगन पिछले काफी समय से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था।
आज शाम 6 बजे मुंबई के विले पार्ले में वीरू देवगन का अंतिम संस्कार पूरे रीति रिवाज के साथ कर दिया गया।
वीरू देवगन के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर व्याप्त हो गयी है।
जिसके बाद बॉलीवुड सितारे अजय देवगन के परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुँच रहे है,हाल ही में सांसद बने अभिनेता सनी देओल अपने भाई बॉबी देओल के साथ अजय के घर पहुंचे।
बता दे अजय देवगन और सनी देओल बहुत अच्छे दोस्त है और दुःख की इस घडी में सनी अपने दोस्त को सांत्वना देने सबसे पहले पहुंचे।
अभिनेता संजय दत्त भी अजय के घर पहुँचे, अजय के घर के बाहर मीडियाकर्मियों की भीड़ इक्कठा हो गयी है,साथ ही कई और बॉलीवुड सितारे भी लगातार अजय देवगन के घर पहुँच अजय को सांत्वना दे रहे है।