★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद डॉ सोमैया ने कहा कि पहले उद्धव ठाकरे फ़िर संजय राउत अब आनन्द अडसुल,अडसुल के परिवार के खातों में पीएमसी बैंक व सिटी बैंक के करोड़ो रूपये हैं}
[शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक को उद्धव ठाकरे सरकार द्वारा बचाने का आरोप लगाते हुए सोमैया ने कहा कि लोकायुक्त को सरनाईक की दोनों अवैध बिल्डिंग के बाबत 53 पेज़ के साक्ष्य देकर की है कार्रवाई की मांग]
(प्रताप सरनाईक की 13 साल से बनी बिल्डिंग के ऊपर ठाणे महानगरपालिका ने ठोका है 11 करोड़ का जुर्माना)
♂÷उद्धव ठाकरे सरकार शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक को बचाने में लगी हुई है जबकि सरनाईक के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज है और अनधिकृत रूप से 13 साल से बनी दो बिल्डिंग को लेकर 11 करोड़ की पेनाल्टी थाने महानगरपालिका ने ठोकी हुई है।
उक्त आरोप लगाते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद डॉ किरीट सोमैया ने आज बीजेपी कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बताया कि आज उन्होंने इस मामलें को लेकर महाराष्ट्र के लोकायुक्त संजय भाटिया से मिलकर उनको साक्ष्यों के साथ सारी जानकारी दी है।
डॉ सोमैया ने कहा कि ठाणे महानगरपालिका अंतर्गत बने विहान नामक दो बिल्डिंग से सम्बंधित 53 पेज़ के कागजात मय साक्ष्य लोकायुक्त को दिया गया और उनसे इस सन्दर्भ में उचित कार्रवाई करने की मांग की है इस दौरान साथ मे निरंजन डावखडे, संजय केतकर,संजय बगुले व एडवोकेट सुरेश कोणते थे।
डॉ सोमैया ने इसी प्रेस कान्फ्रेंस में एक बार फ़िर उद्धव ठाकरे सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, फ़िर शिवसेना सांसद संजय राऊत अब आनन्द अडसुल।
पूर्व सांसद सोमैया ने बताया कि पीएमसी बैंक खाताधारकों के व सिटी बैंक के करोड़ो रूपये आनन्द अडसुल परिवार के खाते में गए हैं,पीएमसी बैंक के जमाकर्ताओं के डेढ़ करोड़ रुपये आनन्द अडसुल के खाते में गए थे ,जो कि एचडीआईएल ने प्रवीण राऊत के खाते में डालें और इसमें से 55 लाख रुपये संजय राऊत के खाते में भी डाले गए हैं।
बीजेपी नेता ने कहा कि इसकी शिकायत आरबीआई व ईडी से लिखित रूप से की गई है।
डॉ सोमैया ने आनन्द अडसुल के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि अडसुल साहब,हिसाब भी देना पड़ेगा,चोरी का माल भी वापस करना पड़ेगा।