★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{सरायबीरू चौराहे से कोतवाली चौराहे व नगर से ले काली माता चौराहा तक लगा रहता है जाम का झाम}

[अधिकारियों के प्रितिदिन इसी मार्ग से आवाजाही के बावजूद भी अतिक्रमण है यथावत]
♂÷जौनपुर जिले के केराकत नगर इन दिनों अतिक्रमण की चपेट में है, प्रतिदिन दुर्घटनाये होती रहती है व अतिक्रमण के चलते कइयों को अपने जान से भी हाथ धोना पड़ा है।प्रशासन की अनदेखी का नतीजा यह है के उच्यअधिकारियों की गाड़ी इसी केराकत-जौनपुर मार्ग से दौड़ती रहती है। पर अभी तक किसी भी उच्य अधिकारी के नजरें इन भीड़-भाड़ एवं बेतरतीब खड़ी गाड़ियों पर नहीं पड़ते।
नगर में बड़े वाहनों के एंट्री से काफी दिक्क़तें
नगर में हर दिन कई वाहन घुसने से नगर में भीषण जाम लग जाने से नगर में आने जाने वाले ग्रामीणों एवम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
नगर में भी अतिक्रमण का जाल
नगर में भी लोग जाकर ऐसे अतिक्रमण के जाल में फंसते है मानों कोई पतंगा मकड़जाल में फंस गया हो।नगर में भी अतिक्रमण अपने चरम पर है।पुराने चौराहे से लेकर नरहन तक अतिक्रमण ने अपने पांव सड़क तक फैलाये हुए है।लोगो को अपने बाइक एवम साइकल तक खड़े करने के जगह नही मिलते है।आये दिन सायकल व बाइक खड़े करने को लेकर झगड़े होते रहते है।कभी कभी तो इसके कारण मल युद्ध भी हो जाते है।अतिक्रमण तो इतना है के प्रतिदिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है।
शासन प्रशासन की अनदेखी
शासन प्रशासन की अनदेखी कहे या कर्तव्य के प्रति असजगता ।कई अरसे से शासन प्रशाशन द्वारा अतिक्रमण के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही की गई है।