★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{उत्तरप्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमन्त तिवारी के ऊपर हीलाहवाली करने के लेकर सचिव शिवशरण सिंह ने दिया पद से इस्तीफ़ा}
♂÷उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव ने इस्तीफा देते हुए कहा कि चुनाव ना कराए जाने को लेकर दुखी मन से त्यागपत्र दे रहा हूं।
सचिव शिवशरण सिंह ने अपने लेटरपैड पर जारी वक्तव्य में कहा कि समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी से गत जून 2020 से कई बार कहा और निवेदन किया कि मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति का चुनाव करा दिया जाए किंतु उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया,अनसुना करते रहे चुनाव की घोषणा को टालते रहे,ऐसे में हमारा इस पद पर बने रहना कठिन हो गया था।
श्री सिंह ने आगे कहा कि हम टूट के खिलाफ थे अंतिम दौर तक मेरा प्रयास रहा कि संवाददाता समिति दो गुटों में ना बंटे,पत्रकारों में एकता कायम रहे और अभी भी मेरा प्रयास है कि संवाददाता समिति का एक ही चुनाव हो।
ऐसे में सचिव पद से तत्काल त्यागपत्र दे रहा हूं क्योंकि एकता बनी रहने के लिए यही एकमात्र उपाय है।
