★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{बच्चों के मामूली विवाद में अनिल के सर पर हमला कर ले ली थी जान दीपक ने क्रिकेट बैट से }
[शीघ्र ही अन्य आरोपियों को भी ले लिया जाएगा गिरफ्त में=सीओ रामभुवन यादव]
♂÷केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के छितौना गांव में क्रिकेट के बैट से मारकर हत्या कर देने के मामले में मुख्य आरोपी उसी गांव के दीपक यादव को कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को केराकत कस्बे के सिहौली चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया।
करीब 20 दिन पहले छितौना गांव में रामआसरे यादव के घर नया हैण्डपम्प लगा था। जिसकी खुशी में वे मिठाई बांट रहे थे। इसी दौरान उनके पड़ोसी मुन्ना यादव का एक लड़का भी मिठाई लेने पहुंचा तो उसे भी मिठाई दी गई लेकिन वह और मांगने लगा। जिस पर उसे मिठाई बचने पर देने का आश्वासन दिया गया तो वह नंगई करने लगा। जब वह नहीं माना तो मिठाई बांटने वाले ने एक थप्पड़ मार दिया। जिस पर वह चला गया।
दो दिन बाद बच्चों के क्रिकेट खेल में किसी बात को लेकर फिर झगड़ा हो गया,बात दोनों के घर तक पहुंच गई तो दोनों के परिजन आपस में झगड़ने लगे। इसी बीच मौका पाकर मुन्ना यादव का बेटा दीपक यादव ने रामआसरे यादव के 21 वर्षीय बेटे अनिल कुमार यादव के सिर पर क्रिकेट के बल्ले से मार दिया। गम्भीर चोट लगने से उसे बनारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां कुछ दिन बाद उसकी मौत हो गई।
रामआसरे ने दीपक यादव, पंकज यादव और विशाल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने गुरुवार को दीपक को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को कोतवाली में इसकी जानकारी देते हुए सीओ रामभूवन यादव और कोतवाल सुनील दत्त ने बताया कि उसे जेल भेज दिया गया है,शेष आरोपियों की तलाश जारी है।