★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{दो दिन पूर्व यवतमाल, अकोला व अमरावती में कुछ शर्तों के साथ लगे लाकडाउन के बाद पुणे में तेज़ी से बढ़ती कोरोना संक्रमितों की सँख्या को देखते हुए सरकार ने उठाया क़दम}
[पुणे में एक बार फ़िर से स्कूल,कॉलेज,कोचिंग सेंटर खोलने पर लगी रोक,होटल,बार,रेस्टोरेंट को अब रात 11 बजे तक ही खोलने के निर्देश,शादी समारोह, सम्मेलन, रैली में सिर्फ़ 200 की ही इजाज़त]
(मन्त्री विजय बडेत्तिवार ने कहा कि अगर इसी तरह से कोरोना के मामले बढ़ते रहे तो राज्य में नाइट कर्फ़्यू भी लगाया जा सकता है।तो वहीं मुम्बई में 1327 बिल्डिंगों को कर दिया गया है सील)
♂÷महाराष्ट्र में नागरिकों के द्वारा की जा रही गाइडलाइंस के पालन में घोर लापरवाही के चलते एक बार फ़िर लाकडाउन का खतरा मंडराने लगा है।आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस संदर्भ में कोई बड़ी बात कह सकते हैं।
वहीं पुणे में आज से रात का कर्फ़्यू लगा दिया गया है।ज़िला प्रशासन ने कहा है कि रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ़्यू लागू रहेगा और नागरिकों को कोरोना वायरस महामारी के तहत जारी की गई गाइडलाइंस को पालन करना होगा।
मालूम हो कि बढ़ते मामलों को देखते हुए होटल्स, रेस्टोरेंट और बार को अब रात में केवल 11 बजे तक ही खोलने की अनुमति दी गई है, पुणे में मायक्रो कॉन्टेंटमेंट फिर से शुरू करने की बात कही गई है।
उधर दो दिन पूर्व ही अभी यवतमाल, अकोला व अमरावती में जनपदों में कुछ शर्तों के साथ लाकडाउन लगा दिया गया है।
जबकि मुम्बई में 1327 इमारतों को सील कर दिया गया है बीएमसी ने क्योकि इन बिल्डिंगों में 5 से ज़्यादा कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले थे।
मुम्बई की महापौर किशोरी पेडेनकर ने मुम्बई करों से निवेदन किया है कि सभी लोग महामारी की गम्भीरता के मद्देनजर जारी दिशानिर्देश का पालन करते रहें अन्यथा बाध्य होकर लाकडाउन लगाना पड़ेगा।तो वहीं बीएमसी कमिश्नर इक़बाल सिंह चहल ने इस दिशा निर्देश की घोषणा पूर्व में कई थी तो
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उद्धव ठाकरे सरकार की ओर से पुणे में फिलहाल स्कूल और कॉलेजों को एक बार फिर से बंद करने का फैसला लिया गया है, इसके साथ ही एक बार फिर से कोचिंग सेंटर खोलने पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि अगर राज्य में मामले लगातार बढ़ते रहे, तो 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है।
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए होटल्स , रेस्टोरेंट और बार को अब रात में केवल 11 बजे तक ही खोलने की अनुमति दी गई है, पुणे में मायक्रो कॉन्टेंटमेंट फिर से शुरू करने की बात कही गई है। फिलहाल नाइट कर्फ्यू नहीं है लेकिन रात 11 बजे के बाद बेवजह घूमनेवालों पर कार्रवाई की जाएगी,पुणे में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की बात कही गई है।
इसके अलावा शादी समारोह , सम्मेलन और रैली में सिर्फ 200 लोगों को ही जाने की इजाजत दी गई है,यही नहीं सभी तरह कार्यक्रम के लिए पुलिस की लिखित अनुमति अनिवार्य कर दी गई है।
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कहा कि अगर ये आंकड़े इसी तरह से आगे भी जारी रहे तो राज्य में नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है। कर्फ्यू के दौरान शादी हॉल, बाजार, सिनेमा हॉल जैसी भीड़ वाली जगह पूरी तरह से बंद रहेंगे, सरकार शाम 5 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक पाबंदियों पर विचार कर रही है।
ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 508 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही महाराष्ट्र के इस जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,60,176 हो गई है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में आठ और मरीजों की इस संक्रमण के कारण मौत हो गई।जिले में संक्रमण के कारण अब तक कुल 6,235 लोगों की मौत हो चुकी है।उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 के कारण मृत्युदर 2.40 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 2,49,910 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो गए हैं और संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 96.05 प्रतिशत हैं।
कुल मिलाकर महाराष्ट्र व केरल प्रान्त में एक बार फ़िर स्थिति डराने वाली बन रही है, जबकि उधर केंद्र सरकार देश मे तेजी के साथ वैक्सिनेशन भी करा रही है और अब तक एक करोड़ लोगों को कोविड 19 कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया जा चुका है, जिसमें सबसे तेज गति उत्तरप्रदेश राज्य की है।