★सुरेन्द्र सिंह★
★गौराबादशाहपुर(जौनपुर)★
{राशन कार्ड धारकों की शिकायत पर जांच करने पहुचे खाद्य वितरण अधिकारी ने खुली बैठक में लिया ग्रामीणों का बयान}
[सप्लाई इंसपेक्टर रत्नेश श्रीवास्तव ने कहा मामले की रिपोर्ट देंगे उच्चाधिकारियों को]

♂÷धर्मापुर विकासखण्ड के सरैया गांव में ग्राम पंचायत सदस्य विभा राय के नेतृत्व में कोटेदार संजय राय के खिलाफ घटतौली, नियमित वितरण न करना, अधिक मूल्य लेना, तीन – तीन महीने बाद मिट्टी का तेल वितरण करना, व अभद्रता जैसी गंभीर शिकायते जिलाधिकारी व खाद्य विभाग में दर्ज कराई थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए बृहस्पतिवार को खाद्य वितरण अधिकारी रत्नेश श्रीवास्तव डीएसओ के निर्देश पर जांच करने गांव में पहुचे।
खाद्य वितरण अधिकारी रत्नेश श्रीवास्तव ने गांव के प्राथमिक विद्यालय के परिसर में ग्रामीणों की खुली बैठक आयोजित की। जिसमे गांव के अनुसूचित बस्ती के जोखन राम, कैलाश, बेईला , बेचन ने खाद्य वितरण अधिकारी से पूछने पर बताया कि कोटेदार द्वारा यूनिट के हिसाब से पांच – पांच किलो कम राशन कार्डधारकों को दिया जाता है व मिट्टी का तेल तीन – तीन महीने बाद मिलता है। कार्डधारकों ने बताया कि पहले हम लोगो से कोटेदार अंगूठा लगवा लेते हैं उसके एक सप्ताह बाद राशन वितरण करते हैं ।
गांव के ही विजयी, धर्मेंद्र , आशा, टीलथु ने बताया कि कोटेदार द्वारा नाम सुधरवाने के बहाने कोटेदार घर पर आते हैं और धोखे से अंगूठे को लगवाकर राशन उठा लेते हैं और इसकी जानकारी हमे नही लगती है। कई कार्डधारकों के राशन कार्ड में दूसरे लोगो का नाम जोड़ दिया गया है जिससे उनके यूनिट का भी राशन उठा लिया जाता है।
इस संदर्भ में सप्लाई इंस्पेक्टर रत्नेश श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायतकर्ताओं के बयानों को नोट कर लिया गया है। मामले की रिपोर्ट वह अपने उच्च अधिकारियों को प्रेषित करेगे। इससे ज्यादा बताने से उन्होंने इनकार किया।