★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
[बिग बी ने मुम्बई मेट्रो के समर्थन में किया था ट्वीट ये प्रदुषण का समाधान है दोस्त को इमरजेंसी थी उसने कार के बदले चुना मेट्रो]
{मेट्रो यार्ड के लिए आरे वन में 2700 से अधिक पेड़ो के काटे जाने के फ़ैसले के खिलाफ हो रहा है प्रदर्शन,विरोध में है शिवसेना, काँग्रेस समेत सोशल सोसायटी}
(पेड़ो को काटने के मद्दे को लेकर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे अपनी ही सरकार के मुख्यमंत्री पर है हमलावर तो काँग्रेस भी जमकर कर रही विरोध)
♂÷बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध एक्टर अमिताभ बच्चन के द्वारा मेट्रो ट्रेन के समर्थन में एक ट्वीट किए जाने को लेकर उनके घर जलसा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, लोग अमिताभ के घर के बाहर पोस्टर्स और बैनर्स लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन की वजह अमिताभ का मुंबई मेट्रो को सपोर्ट करना है।
बता दें कि महानायक ने मुंबई मेट्रो के सपोर्ट में एक ट्वीट किया था।इसी के बाद से ये विरोध प्रदर्शन हो रहा है,अमिताभ के घर जलसा के बाहर लोग हाथों में ‘सेव आरे’ के नाम का पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
एक प्रदर्शनकारी अभय भावेशी का कहना है, अमिताभ की सिक्योरिटी की तरफ से सवाल किया गया था कि आप क्या कर रहे हैं और क्या आपके पास परमिशन है, मैंने कहा कि यह मेरा मौलिक अधिकार है कि मैं एक बैनर के साथ सड़क पर खड़ा हो सकता हूं ताकि आमिताभ के ट्वीट का जवाब दे सकूं। अमिताभ ने कहा कि गार्डन में पेड़ लगाने चाहिए लेकिन विडंबना यह है कि गार्डन जगंल नहीं बनाते हैं।
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करते हुए मुंबई मेट्रो की तारीफ की थी।उन्होंने कहा था- ये प्रदूषण का समाधान है. मेरे एक दोस्त को मेडिकल इमरजेंसी थी, उसने कार के बदले मेट्रो से जाना चुना।वापस आकर उसने बताया कि मेट्रो तेज, सुविधाजनक और सबसे सही है।”अमिताभ ने आगे लिखा, “प्रदूषण का समाधान. अधिक पेड़ उगाओ, मैंने अपने बगीचे में लगाए हैं क्या आपने लगाए हैं?”
मुंबई मेट्रो के ऑफिशियल अकाउंट से बिग बी को रिप्लाई भी आया, “श्रीमान बच्चन हमें यह जानकर बेहद खुशी हुई की आपके मित्र ने जरूरत के समय मेट्रो पर विश्वास किया और मुंबईवासियों के साथ इस अनुभव को साझा करने के लिए आपका धन्यवाद,आपका दिन मंगलमय हो।
बता दें कि बीते कुछ दिनों से मुंबई में मेट्रो यार्ड के निर्माण के लिए आरे वन में 2700 से अधिक पेड़ों को काटे जाने के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है इस प्रोटेस् में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी शामिल हुई थीं।उन्होंने बृहन्मुंबई महानगरपालिका के वृक्ष प्राधिकरण के फैसले को बेतुका बताया था,लोगों ने भी टि्वटर पर सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने और उसे पलटने के लिए भी कहा है।ऐसे में अमिताभ के मुंबई मेट्रो के सपोर्ट में ट्वीट से लोग खासी नाराज है क्योंकि मेट्रो अगर बनेगी तो पेड़ काटे जाएंगे।
मालूम हो कि आरे वन में मेट्रो यार्ड के लिए 2700 पेड़ो के काटे जाने की योजना पर सबसे पहले पर्यावरण प्रेमी सामाजिक संगठनों ने आवाज़ उठानी शुरू की तो सत्ता में साझीदार शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भी विरोध शुरू कर दिया है।जबकि उधर इस मुद्दे पर अब काँग्रेस भी फडणवीस सरकार को घेरने में जुट गयी है, कल पूर्व सांसद व मुम्बई अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड़,पूर्व सांसद संजय निरुपम समेत तमाम नेताओ ने भी सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ करते हुए अपने तरीके से विरोध किया।
कुल मिलाकर अब आरे वन में मेट्रो यार्ड बनाने के लिए 2700 पेड़ो को काटने के मुद्दे का राजनीतिक करण हो चुका है और इसको लेकर राजनीतिक दल आगामी विधानसभा चुनाव में अपने अपने हिसाब से फ़ायदा उठाने से नही चूकेंगे।