★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ के इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी को 10,841 वर्ग मीटर की ज़मीन दी थी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने}
[बीजेपी पार्षद राजेन्द्र त्यागी की शिकायत पर इस दोषपूर्ण भूमि आवंटन को सीएम योगी ने जांचोपरांत किया रद्द]
(पार्षद त्यागी ने NCR से कुछ मील दूर गाजियाबाद के मध्य 15 एकड़ भूमि के लिए लगाया था कमलनाथ परिवार पर धोखाधड़ी का आरोप)
♂÷कहते है जब सत्ता,सम्पदा बनाने का माध्यम बना लिया जाता है तब हर नियम क़ायदे क़ानून को ताक पर ऱखकर सत्ताएँ अपने स्वामी के लिए पैरों में बिछी रह कुछ भी करती रहती है ,कुछ ऐसा ही अरबो रुपये के भूमि घोटाले काँग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ परिवार के द्वारा यूपी में बेशकीमती ज़मीन तीन तिकड़म कर हथियाने के मामले सामने आए है,जिस पर सीएम योगी ने कड़ी कार्रवाई करते उक्त भूमि आवंटन को रद्द कर मुख्यमंत्री कमलनाथ परिवार को तगड़ा झटका दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार योगी सरकार ने कमलनाथ के परिवार के स्वामित्व वाले गाजियाबाद स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी के अरबों रुपये का भूमि आवंटन रद्द कर दिया है। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी को कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चलाते हैं और वो इसके प्रेसीडेंट हैं, नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव भी बीते दिनों जीता है।
बीजेपी पार्षद राजेंद्र त्यागी ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मेरी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने 10,841 वर्ग मीटर की जमीन का आवंटन रद्द कर दिया गया है। त्यागी ने अपनी शिकायत में कहा कि ये जमीन राज्य के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की थी और उसके पास यह साबित करने के लिए सबूत थे कि IMT ने इसे धोखाधड़ी के माध्यम से हड़प लिया।
बीजेपी पार्षद राजेंद्र त्यागी की शिकायत के बाद उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक जो कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कुलपति भी है, उन्होंने मामले की जांच शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा। राजेंद्र त्यागी ने कॉलेज के मालिकों पर एनसीआर से कुछ मील दूर गाजियाबाद के बीच में 15 एकड़ भूमि के लिए धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया।