★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या★
{ईदगाह पर मौजूद पूर्व मन्त्री अवधेश प्रसाद,पवन पाण्डेय,आनंदसेन,MLC लीलावती कुशवाहा,राहुल सिंह,पवन गौतम ने दी मुबारकवाद}
[मौके पर प्रभारी डीएम समेत प्रशासनिक अमला रहा मौजूद]
♂÷पाक माह-ए-रमजान के बाद रोजेदार मुस्लिम बन्धुओं ने अयोध्या के सिविल लाइन ईदगाह में ईद की पाक नमाज अदा कर ऊपर वाले का शुक्रिया अता किया।4 हज़ार से अधिक नमाजियों ने सामूहिक रूप से ईद की नमाज़ अता की, इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम प्रशासन ने किए थे।
नमाज़ अता करने के पश्चात मुस्लिम बन्धुओं ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी।इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा नेता अवधेश प्रसाद,पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे, सपा एमएलसी लीलावती कुशवाहा,पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव,छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह व बसपा के जोनल कोऑर्डिनेटर पवन गौतम ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई देकर गले मिले।
प्रभारी डीएम अभिषेक आनंद, एसएसपी जोगेंद्र कुमार,एसडीएम सिटी वैभव शर्मा,सिटी मजिस्ट्रेट संतोष कुमार,एसपी सिटी अनिल सिंह सिसोदिया व सीओ सिटी अरविंद चौरसिया फोर्स के साथ चाक चौबन्द मौजूद रहे।