★कपिलदेव मौर्या★
★जौनपुर★
【पत्रकार के निधन पर जिले के पत्रकारों ने जताया शोक】
♂÷हिन्दुस्तान अखबार के खुटहन से पत्रकार रहे अरविंद कुमार उपाध्याय की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने पर जिले के पत्रकारों ने शोक सभा करके श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पत्रकारों ने उनके सरलता सहजता पूर्ण जीवन शैली चर्चा करते हुए कहा कि हमारे बीच से एक निर्भीक क़लम के सिपाही को काल ने हमसे असमय ही छीन लिया जिसकी क्षतिपूर्ति असंभव है ।
शोक ब्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह के साथ कपिल देव मौर्य, लोलारक दूबे, मधुकर तिवारी, आरपी सिंह, सतीश सिंह, राम दयाल दिवेदी, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, राकेश कान्त पाण्डेय,मनोज उपाध्याय, राजेश श्रीवास्तव, दीपक, वीरेन्द्र पाण्डेय, अखिलेश तिवारी अकेला, दीपक सिंह (रिन्कू) अजीत सिंह आदि पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है ।
