★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{70 से लेकर 100 रुपये की कर रहे धनउगाही कर्मी,नागरिको ने डीएम का ध्यान किया आकृष्ट}

♂÷भारत सरकार द्वारा निशुल्क आधार कार्ड बनाए जाने की प्रतिक्रिया में खुली धन उगाही किए जाने से आधार कार्ड बनवाए जाने वाले लोगों में आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है।इस संबंध में मिली जन शिकायतों के अनुसार उप डाकघर केराकत में अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए जाने वालों लोगों से आधार कार्ड बनवाने वाले कर्मी द्वारा खुलेआम प्रति व्यक्ति ₹70 से लगाए सो रुपए की मांग की जा रही है। व बनाने के नाम पर जबरिया वसूला जा रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर कि आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा निशुल्क लोगों का बनाया जा रहा है, उक्त कर्मी का जवाब था कि स्याही और कागज का खर्च कहां से आएगा। आधार कार्ड बनाए जाने के कार्य में लगी एजेन्सी द्वारा जमकर खुली धन उगाही और लूट खसोट से आधार कार्ड बनवाने वाले लोगों में भारी आक्रोश और असंतोष उत्पन्न होता जा रहा है। इस संबंध में लोगों ने पूर्व में की गई अवैध उगाही के रुपए जांच कराकर वापस कराए जाने की जिलाधिकारी जौनपुर से मांग करते हुए तत्काल आधार कार्ड बनाने जाने की आड़ में खुली धन उगाही पर कड़ी कारवाही करते हुए रोक लगाने की जनमानस ने मांग की है।