★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{सेनापुर के दलित ग्रामीणों ने एसडीएम ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन}

♂÷केराकत क्षेत्र के सेनापुर ग्राम के दर्जनों लोगों ने महिलाओं समेत उपजिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आवास व शौचालय ना मिलने से नाराज होकर प्रदर्शन करते हुए अपना पत्रक उपजिलाधिकारी को सौंपा।ग्रामीणों का कहना है कि हम सभी लोग दलित हैं हमारे कच्चे मकान से बरसात में पानी आ टपकती हैं झुग्गी झोपड़ियों में काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।हमने आवास व शौचालय के लिए आवेदन किया था पर अभी तक कोई भी सुविधा नहीं मिला, यदि हम शोषितों को आवास नहीं मिलेगा जिन्हें सख्त जरूरत है तो किसे मिलेगा।प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से हमारी गुजारिश है कि हम पात्र लोगों को आवास दे जिससे हम लोगों के8 भी जिंदगी सरल बन सके।
प्रदर्शन में विजयलक्ष्मी,विनोदकुमार,प्रमोद,राजेश कुमार,केवला देवी,सर्वेश,रामदेई देवी,धनई देवी,प्रवीण कुमार आदि लोग शामिल रहें।