★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{ईरान ने मार गिराया है अमेरिका का 1225 करोड़ का ड्रोन RQ-4A ग्लोबल हॉक}
[अमेरिका का ड्रोन मार गिरा कर ईरान ने की है बड़ी ग़लती कहा है अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने]
(गुरुवार रात अमेरिका करना चाहता था ईरान के कुछ हिस्सों में सीमित कार्रवाई किन्तु अंतिम पलों में ट्रम्प ने पलटा फैसला)

♂÷डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान ने अमेरिका के ड्रोन को गिराकर ‘बड़ी गलती’ की है। यह एक ऐसी घटना है जिसके बाद वॉशिंगटन और तेहरान के बीच तनाव और बढ़ गया है।
ईरान ने मार गिराया है अमेरिका का 1225 करोड़ का ड्रोन RQ-4A,ईरान ने दावा किया है कि ‘‘ईरानी हवाईक्षेत्र का उल्लंघन’’ करने पर उसने अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया है वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान ने अमेरिका के ड्रोन को गिराकर ‘बड़ी गलती’ की है। यह एक ऐसी घटना है जिसके बाद वॉशिंगटन और तेहरान के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इसके बाद दोनों ही देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।

क्या है RQ-4A ग्लोबल हॉक
ईरान ने जिस अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया है उसका नाम RQ-4A ग्लोबल हॉक है। यह अमेरिकी नेवी ब्रॉड एरिया मेरिटाइम सर्विलांस (BAMS-D) का विमान था।यह एक मानवरहित विमान है जो समुद्र में निगरानी के लिए होता है। RQ-4A ग्लोबल हॉक विमान बेहद ही कीमती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2011 में इस विमान की 176 मिलियन डॉलर यानी 1225 करोड़ रुपये से अधिक है। यह ड्रोन बिना हथियार के होते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यह लड़ाकू विमान की तुलना में बड़ा, भारी और धीमा होता है। जिस तरह से MQ-1 Predator और MQ-9 Reaper मिसाइल हवाई हमले के लिए इस्तेमाल होते हैं, वैसे यह सूचना इकठ्ठा करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। बता दें कि यह ड्रोन 60,000 फीट तक की ऊँचाई पर उड़ते हैं।
अमेरिकी सैन्य निगरानी ड्रोन को ईरान द्वारा मार गिराने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान पर हवाई हमले की अनुमति दी थी लेकिन बाद में अपने फैसले को वापस ले लिया। अमेरिका गुरुवार की रात में ईरान के रडार और मिसाइल बैटरियों जैसे कुछ ठिकानों को निशाना बनाने की योजना बना रहा था लेकिन योजना को शुरुआती चरण में ही अचानक निरस्त कर दिया गया।