★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{सऊदी अरब के तेल टैंकरों पर ईरान के द्वारा हमले किये जाने के बाद अमरीका और ईरान के बीच बन गयी है युद्ध जैसे हालात}
[सभी गैर आपातकालीन सरकारी कर्मचारियों को दिया गया आदेश की छोड़े तुरन्त ईराक=अमरीका]
♂÷ईरान से दिन-ब-दिन बढ़ते तनाव के मद्देनजर अमरीका ने एक बड़ा फैसला किया है। इराक में अमरीकी दूतावास का कहना है कि विदेश विभाग ने सभी गैर-आपातकालीन सरकारी कर्मचारियों को तुरंत इराक छोड़ने का आदेश दिया है। अमरीकी विदेश विभाग ने बुधवार को इराक स्थित सभी गैर-आपातकालीन सरकारी कर्मचारियों देश छोड़ने का आदेश जारी किया है। बगदाद में अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा है कि बग़दाद और एरबिल के दूतावासों में रह रहे सभी गैर-आपातकालीन सरकारी कर्मचारी तुरंत देश छोड़ दें।
अमरीकी सरकार का बड़ा फैसला
बगदाद में दूतावास और एरबिल में अमरीकी वाणिज्य दूतावास का हवाला देते हुए यह कहा गया है कि दोनों जगहों पर सामान्य वीज़ा सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाएगा। अमरीकी विदेश विभाग ने बग़दाद स्थित दूतावास के जरिये यह संदेश दिया है कि इराक में अमरीकी नागरिकों को आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने की उसकी सीमित क्षमता है। प्रभावित लोगों को भी सलाह दी गई है कि वो जितनी जल्दी हो सके बगदाद से प्रस्थान कर दें।
खाड़ी में बढ़ते तनाव के मद्देनजर लिया फैसला
अमरीका ने इस कदम के जरिये इस बात का संकेत दिया है वह खाड़ी में जारी गतिरोध को गंभीरता से रहा है। आपको बता दें कि बीते 15 दिनों से अमरीका और ईरान के बीच गतिरोध अपने चरम पर पहुंच चुका है। सऊदी अरब के तेल टैंकरों पर हमलों के बाद अमरीका और ईरान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन गई है।