★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{पूर्व गृहराज्य मन्त्री कृपाशंकर सिंह ने “परिश्रम द वॉइस ऑफ हार्ड वर्कर्स”अभियान के तहत कलिना विधानसभा क्षेत्र में एक दिन में लगभग दस हजार लोगों से किया जनसंपर्क}
(एक लाख घरों तक पहुँचने के क्रम में शुरू हुए अभियान में लोगों ने 100 से लेकर 1000 रुपये तक का शगुन देकर दिखाई एकजुटता,उत्तर भारतीय मुस्लिम समाज भी बढ़-चढ़कर ले रहा हिस्सा)
[पूर्वमंत्री ने कहा उत्तर भारतीय समाज मुम्बई व महाराष्ट्र में अपने परिश्रम,पढ़ाई व प्रतिबद्धता के चलते राज्य के विकास में देता है महत्वपूर्ण योगदान,मुम्बई को कर्मभूमि मानकर इसकी मिट्टी को करता है नमन]
♂÷महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय व क़द्दावर उत्तर भारतीय नेता व पूर्व गृहराज्य मन्त्री कृपाशंकर सिंह के”परिश्रम- द वाइस ऑफ हार्ड वर्कर्स”अभियान अब जोर पकड़ने लगा है और उत्तर भारतीय समाज कृपाशंकर सिंह के द्वारा आरम्भ किये गए आंदोलन रूपी इस अभियान से एकजुटता प्रदर्शित करना शुरू कर महाराष्ट्र ख़ासकर मुम्बई को एक बड़ा सन्देश देने की राह पर निकल पड़े हैं।

उत्तर भारतीयों के एक लाख घरों तक पहुँचने का संकल्प लेकर निकले श्री सिंह के इस अभियान को आम उत्तर भारतीयों के साथ ही मुस्लिम समाज ने भी 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये का शगुन देकर खुला समर्थन देना शुरू किया है। सिंह ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय भाषा दिवस के मौके पर कलिना विधानसभा क्षेत्र के उत्तर भारतीयों से जनसंपर्क किया। जहां उन्होंने लगभग 10,000 लोगों से जनसंपर्क किया।
मालूम हो कि आगामी दिनों में बीएमसी समेत तमाम नगर निगम,निकाय के चुनाव होने वाले हैं और बीएमसी व आसपास के कुछ उपनगरों में उत्तर भारतीय समाज किंग मेकर की भूमिका अपने वोट से तय करता है।
कृपाशंकर सिंह के साथ रविवार को परिश्रम जनसंपर्क अभियान में पूर्व मंत्री चंद्रकांत त्रिपाठी, एड. अखिलेश चौबे, कांग्रेस महासचिव आसिफ फारुखी, रत्नेश सिंह, श्रवण कुमार कनौजिया, भाजपा प्रवक्ता अजय सिंह, शिवसैनिक आनंद दुबे, मनोज सिंह, संजय सिंह, रामबक्श सिंह, एम.पी.सिंह, पूर्व नगरसेवक सुरेश ठाकुर, झुनझुनवाला कॉलेज के डॉ. राजेंद्र सिंह, मुंबई कांग्रेस के लीगल सेल के उपाध्याय एड. आर.पी. पांडे, राम यादव, रामसबद विश्वकर्मा, आर.पी. सिंह, कृपाशंकर पांडे, विनय शुक्ला, सिद्धार्थ शर्मा, ईनायत अली, शकिल खान, अहमद सिद्दीकी, कृपाशंकर तिवारी, नबी रहिम खान, एजाज शाह,
रामचंद्र मौर्या, सहित उत्तर भारतीय समाज के कई वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।
पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने राजाराम सिंह कंपाउंड में उत्तर भारतीयों को संबोधित करते हुए उन्हें परिश्रम अभियान से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुंबई का उत्तर भारतीय आगामी मुंबई मनपा चुनाव में महापौर बनाने में निर्णायक भूमिका निभाने वाला है। क्योंकि उत्तर भारतीय समाज अब किराएदार नहीं बल्कि हकदार है।
गौरतलब है कि उत्तर भारतीयों में लोकप्रिय व तेज-तर्रार नेता कृपाशंकर सिंह के परिश्रम संकल्प यात्रा की रविवार की सुबह शुरुआत 9 बजे कोरोना नियमों का पालन करते हुए हुई। इसके बाद सागर बिल्डिंग, राजाराम सिंह कंपाउंड,रामजी डेयरी, कृष्णा बिल्डिंग,गाँवदेवी रामेश्वर विद्यामन्दिर,धीरज मेडिकल स्टोर,गाँवदेवी,गाँवदेवी पुलिसचौकी ,कांच कारखाना, वाकोला पाईप लाईन,हंसराज सिंह का तबेला, लालमन सिंह का तबेला, दत्तमन्दिर,डवरी नगर, विश्वकर्मा समिति, पारसीवाडी ,हनुमान मंदिर, होटल गीता विहार, राधाकृष्ण मंदिर, चुनाभट्टी , शास्त्री नगर, हलाओ मसरानी रोड, जैन मंदिर एल.बी.एस. मार्ग कुर्ला पश्चिम में जाकर खत्म हुई।
कृपाशंकर सिंह के इस जनसम्पर्क अभियान की चर्चा से सभी दलों के कान खड़े हो गए हैं और आगामी दिनों में देखना दिलचस्प रहेगा कि बीएमसी के चुनाव में अपनी ताकत दिखाने को आतुर उत्तर भारतीय समाज अपनी कितनी हिस्सेदारी प्राप्त करने में सफ़ल होता है।