★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{बसपा नेता मायावती ने कहा हैदराबाद पुलिस से सीखे यूपी पुलिस तो उमा भारती ने कहा कि इस एनकाउंटर को अंजाम देने वाले सभी पुलिसकर्मी अभिनन्दन के पात्र}
[बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा दुष्टों के साथ होना ही चाहिए दुष्टता का व्यवहार, शिवराज चौहान ने भी कहा एनकाउंटर को सही कार्रवाई ठहराया]

(बीजेपी सांसद मेनका गाँधी,सांसद असदुद्दीन ओवैसी व काँग्रेस विधायक शर्मिष्ठ मुखर्जी ने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए इसकी जाँच की मांग की)
♂÷हैदराबाद पुलिस द्वारा दिशा रेप और हत्याकांड के चारों आरोपियों को शुक्रवार तड़के मुठभेड़ में ढेर कर देने के बाद चारों ओर उनकी तारीफ हो रही है तो वहीं तमाम लोगफ़ एनकाउंटर की जाँच की मांग भी दोहराते हुए इसे गलत क़दम ठहराने में जुटे हैं । हालांकि अब इस मामले की जांच होगी , लेकिन हैदराबाद पुलिस के इस एनकाउंट की सामान्य महिलाओं के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों की दिग्गज महिला नेत्रियों ने सराहना की है तो वहीं कुछ लोगो की तरफ़ से सवाल भी उठाए जा रहे हैं। भाजपा की दिग्गज नेता उमा भारती ने इस एनकाउंट पर जयहिंद हैदराबाद पुलिस कहा है । उन्होंने इस एनकाउंटर को सही करार दिया । वहीं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने तो देशभर के साथ यूपी पुलिस को हैदराबाद पुलिस से सीख लेने की नसीहत दे डाली है ।जबकि काँग्रेस विधायक व पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुख़र्जी ने इस मुठभेड़ पर सवाल उठाते हुए इसकी जाँच कराए जाने की मांग की है तो काँग्रेस प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने भी यही मांग दुहराई है।
सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने इस एनकाउंटर पर कहा कि क्या हमारी न्यायिक व्यवस्था इतनी कमज़ोर हो गयी है कि इस तरह के कदम उठाए गये।
भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने इसे बिल्कुल सही ठहराते हुए ट्वीट किया कि दुष्टों का साथ दुष्टता का ही व्यवहार होना चाहिए।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी हैदराबाद पुलिस को बधाई देते हुए सही कार्रवाई ठहराया। कांग्रेस की रंजिता यादव ने पुलिस की इस कार्रवाई को सही करार देते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को समय रहते न्याय मिल गया है ।अभिनेता अनुपम खेर ने भी अपने बयान में हैदराबाद पुलिस की जय हो कहा है ।
इस घटना पर भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने कहा – मैं अभी हिमालय उत्तराखंड में गंगा किनारे हूं, तेलंगाना में महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ दुराचरण के बाद हत्या किए जाने की घटना से मैं बहुत दुखी एवं क्षुब्ध थी। किंतु अभी सवेरे मैंने समाचार सुना कि सीन रिक्रिएट करने के दरम्यान भागने की कोशिश में चारों अपराधी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। इस सदी के 19 वें साल में महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी देने वाली यह सबसे बड़ी घटना है। इस घटना को अंजाम देने वाले सभी पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी अभिनंदन के पात्र हैं। मैं अब विश्वास कर सकती हूं कि दूसरे राज्यों के शासन में बैठे हुए लोग अपराधियों को तत्काल सबक सिखाने के रास्ते निकालेंगे। जिस घर की बेटी निर्दयता की शिकार होकर दुनिया से चली गई उस परिवार का दुःख कभी कम नहीं होगा किंतु उस बहन की आत्मा को शांति मिलेगी तथा भारत की अन्य लड़कियों के मन का भय कुछ कम होगा। जय तेलंगाना पुलिस।
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, ‘मेरी पार्टी के लोगों को भी हमने जेल भेजा था, जिनपर किसी तरह के आरोप लगे थे,मेरा उत्तर प्रदेश की सरकार से कहना है कि हैदराबाद की पुलिस से यूपी पुलिस को सीख लेनी चाहिए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए । उन्होंने कहा दिल्ली-यूपी में पुलिसकर्मी आरोपी लोगों को सरकारी मेहमान बनाकर रखे हुए हैं, दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस को बदलना होगा । तभी बलात्कारी लोगों की हरकतें रुक सकती हैं, लोगों में कानून का खौफ नहीं है।
इन महिला नेत्रियों के अलावा राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि हैदराबाद में जो कुछ भी हुआ उससे आज देश की जनता में संतोष है । लोगों में खुशी है कि उन चारों दरिंदों जिन्होंने हैवानियत की थी उनको पुलिस ने मार गिराया है । संजय सिंह ने कहा कि इससे ये भी साबित होता है कि देश की न्याय प्रणाली से लोगों का विश्वास उठ चुका है, हमारा क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम पर लोगों को अब विश्वास नहीं है ।
वहीँ सांसद असदुद्दीन ओवैसी जहाँ इस खौफ़नाक गैंगरेप व जलाकर मार डाले जाने पर एक शब्द भी पीड़िता के प्रति नही बोला था तो आज चारों नरपिशाचों के एनकाउंटर होने के बाद ओवैसी ने पुलिसिया कार्रवाई को कटघरे में खड़े करते हुए जाँच की मांग कर डाली।
अपने विवादित बयानों को लेकर सु्खियों में रहने वाले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस बारे में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हर मुठभेड़ की जांच की जानी चाहिए । इस मामले में राज्य सरकार बहुत सक्रिय थी । हमें महिला सुरक्षा के लिए अनुकूल माहौल बनाने की जरूरत है ।