★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★

{काँग्रेस जेडीएस छोड़कर आये 13 लोगों को बीजेपी ने बनाया था उपचुनाव में प्रत्याशी,जिनमे 12 ने हासिल की जीत,येदुरप्पा सरकार ने हासिल कर ली बहुमत }
[दो काँग्रेस व एक निर्दलीय ने जीती सीट जेडीएस नही खोल पाई खाता,222 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में अब बीजेपी के पास है 117 एमएलए]
(सुप्रीम कोर्ट ने काँग्रेस जेडीएस गठबंधन के 17 विधायकों के इस्तीफ़े देने के बाद उनको अयोग्य ठहरा 5 दिसम्बर को कराए थे उपचुनाव)
♂÷कर्नाटक विधानसभा की 15 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर छोड़कर आए 13 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा इनमें 11 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर बीजेपी को राज्य की सत्ता में बने रहने का मौका दिया है। बीजेपी ने 15 में से 12 सीटों पर शानदार जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस को दो विधानसभा क्षेत्रों में जीत से संतोष करना पड़ा है,एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बाकी दलों के उम्मीदवारों को हरा दिया है उपचुनाव में जेडीएस अपना खाता भी नहीं खोल पाई। बता दें कि मस्की और आरआर नगर सीटें अभी भी खाली हैं।
कर्नाटक में बीजेपी के 105 विधायक थे अब पार्टी को उपचुनाव के बाद 222 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 112 विधायकों की दरकार है। बीजेपी के अब 117 विधायक हो गए हैं, जबकि एक निर्दलीय विधायक के समर्थन के साथ उसके पास 118 विधायक हैं। राज्य में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के 16 समेत 17 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कर्नाटक में 5 दिसंबर को उपचुनाव कराए गए। सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई में इस्तीफा देने वाले सभी विधायकों को अयोग्य माना, लेकिन उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी, ज्यादातर अयोग्य विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी ने इनमें 13 बागी विधायकों को अपने टिकट पर मैदान में उतार दिया इन सभी प्रत्याशियों को उनकी पुरानी सीटों से ही उतारा गया था।
जेआर लक्ष्मणराव ने 2018 में गोकक विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता था वह इसी सीट से इस बार बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव भी जीत गए। लक्ष्मणराव 2008 से इसी सीट पर कांग्रेस के टिकट पर जीत रहे थे,बीजेपी प्रत्याशी एएच शिवराम ने येल्लपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की है।उन्होंने 2013 और 2018 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के टिकट से जीत हासिल की थी। उन्होंने 2008 में कांग्रेस के टिकट पर इसी सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे।इनके अलावा एमआई कुमतल्ली अथानी से, के. सुधाकर चिक्कबल्लपुर से, बीए बासवराजा केआरपुरा से और एसटी सोमशेखर यशवंतपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव में जीते हैं।ये सभी 2013 और 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर जीते थे।
कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के नतीजों से साफ है कि लोगों ने पार्टी के ऊपर नेता को वरीयता दी,बीजेपी के आनंद सिंह ने विजयनगर सीट से फिर चुनाव जीता है आनंद सिंह 2008 से लगातार इस सीट पर जीत रहे हैं। उन्होंने 2008 और 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर इस सीट से जीत हासिल की थी। वह फरवरी, 2018 में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे विधानसभा चुनाव 2018 में वह इस सीट पर कांग्रेस के टिकट पर जीते,इसके बाद उन्होंने जुलाई, 2019 में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को छोड़ने वाले विधायकों का नेतृत्व किया।पिछले महीने बीजेपी में फिर शामिल होने के बाद विजयनगर सीट से मैदान में उतरे इस बार भी उन्होंने जीत दर्ज की। बागी विधायक एन. नागराजू होसाकोट से और एच. विश्वनाथ हुंसरू सीट से हार गए, कांग्रेस हुंसरू के अलावा शिवाजीनगर सीट पर ही जीत हासिल कर सकी।