★मुलायम सोनी★
★खुटहन(जौनपुर)★
{बीजेपी जिलाध्यक्ष ने डेढ़ सौ लोगो को दिलाई पार्टी की सदस्यता,कहा गरीबों,दिव्यांगों,मजबूरों के लिए करे संघर्ष}
[खरताबपुर में बीजेपी के सदस्यता अभियान के तहत पूर्व आयोजित कार्यक्रम हुआ सम्पन्न]
♂÷खुटहन थाना क्षेत्र के खरताबपुर गांव मे रविवार को पहुँचे भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बूथ लेवल पर गांव के डेढ़ सौ मतदाताओ को पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि हर गांवो के बूथ लेवल पर कम से कम सौ सदस्यों को पार्टी से जोड़ना है। इसके लिए सभी पुराने कार्यकर्ताओं को आगे आने की जरुरत है।
सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि उन्ही की इमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा ही पार्टी की पहचान है। यदि कार्यकर्ता अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा के साथ करे तो हमे अपनी छवि के लिए किसी भी प्रकार से अलग प्रचार की जरुरत नही पड़ेगी। कार्यकर्ता जाति , धर्म और मजहब जैसे पूर्वाग्रह को छोड़ सिर्फ गरीब, दिव्यांग और लाचारो के उत्थान के लिए संघर्ष करे। यही पार्टी का मूल उद्देश्य भी है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र उपाध्याय, राजू दादा, सचिन उपाध्याय, श्रवण तिवारी आदि मौजूद रहे।