★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{पाकिस्तानी सेना व सरकार द्वारा आतंकियो के जरिये अमरनाथ यात्रियों पर लोन वुल्फ़ अटैक की ख़ुफ़िया सूचना मिलने के बाद केंद्रसरकार एक्शन में}

{दो आदेशों के तहत कश्मीर में 35 हज़ार जवानों की तैनाती जारी,शनिवार को घाटी में हालात रहे सामान्य}
(राज्य के डिविजनल कमिश्नर बसीर अहमद खान ने कहा कर्फ़्यू नही लगाया गया है, ख़ुफ़िया सूचनाओं के आधार पर जारी की गयी है एडवाइजरी)
[उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा 35A,370 को लेकर नही है कोई एलान की तैयारी तो महबूबा ने कहा सड़को पर मची है अफरातफरी]
(2 अगस्त तक 343587 अमरनाथ यात्रियों ने किए हिमलिंग के दर्शन,केंद्र सरकार की एडवाइजरी के बाद श्रद्धालु व पर्यटक छोड़ रहे हैं घाटी)

♂÷केंद्र सरकार द्वारा अकस्मात अमरनाथ यात्रा को बीच मे ही रोकते हुए बर्फानी भक्तों समेत पर्यटकों को अतिशीघ्र घाटी छोड़ देने के फ़रमान के बीच आज किश्तवाड़ जनपद में मचैल माता की यात्रा को भी निलंबित कर दी गयी है।
पिछले कई दिनों से राज्य में खासकर घाटी में जबरदस्त तनाव व अफवाहों का बाज़ार गर्म हो उठे थे किंतु आज राज्यपाल के द्वारा ये स्पष्ट करने के बाद कि 35A व धारा 370 के बाबत कोई एलान नही होने जा रहा है के सन्देश के पश्चात शनिवार को घाटी के हालात सामान्य से दिखे। उधर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों पर यात्रियों हमले की पुख्ता जानकारी मिली है। इसकी वजह से एडवाइजरी जारी की गयी है कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं, स्कूल-कॉलेज खुले हुए हैं। शुक्रवार देर रात सियासी हलचल के बाद आज सुबह श्रीनगर में हालात सामान्य नजर आ रहे हैं अौर पेट्रोल पंपों पर सामान्य भीड़ है और एटीएम पर भी शुक्रवार की तरह अफरा-तफरी का माहौल नहीं है। राज्य में इंटरनेट सेवा भी सामान्य रूप से चल रही है।

जम्मू-कश्मीर के हालात को देखते हुए श्रीनगर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्रों के तत्काल हॉस्टल खाली करने का आदेश दे दिया है। नोटिस में कहा गया है कि अगले आदेश तक किसी भी छात्र को हॉस्टल नहीं दिया जाएगा।घाटी में तनाव के बीच राज्यपाल सत्यपाल मलिक से नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि हम जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति के बारे में जानना चाहते थे। जब हम अधिकारियों से पूछते हैं, तो वे कहते हैं कि कुछ हो रहा है, लेकिन किसी को नहीं पता कि वास्तव में क्या हो रहा है। हमने गवर्नर से राज्य के बारे में चर्चा की। हमें कुछ नहीं बताया जाता है। गवर्नर ने हमें बताया कि 370 को लेकर किसी ऐलान की तैयारी नहीं की जा रही है। हमें राज्य में तैनात अफसरों से भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यकीन दिलाया है कि 35ए से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी और प्रधानमंत्री भी यहां चुनाव चाहते हैं।-पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलने राजभवन गए हैं। राज्य की स्थिति पर चर्चा करेंगे।-जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में देवी दुर्गा मंदिर में होने वाली मचैल माता की यात्रा को निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी किश्तवाड़ जिला आयुक्त अंगरेज सिंह राणा ने दी है।-जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात के बीच CRPF जवानों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। जम्मू-कश्मीर में तैनात CRPF जवानों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। यही नहीं जरूरत पड़ने पर पहले सैंक्शन छुट्टियां भी रद्द हो सकती हैं। शुक्रवार रात पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि श्रीनगर की सड़कों पर अव्यवस्था का माहौल बन गया है। लोग एटीएम और पेट्रोल पंपों की और भाग रहे हैं और जरूरी सामान इकट्ठा कर रहे हैं। महबूबा मुफ्ती नेआरोप लगाया कि क्या भारत सरकार सिर्फ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है जबकि कश्मीरियों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। कश्मीर के लोगों में राशन का समान इकट्ठा करना प्रारंभ कर दिया और एटीएम पर भीड लग गई है।
जम्मू-कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर बसीर अहमद खान ने कहा कि कर्फ्यू नहीं लगाया गया है और नहीं अभी तक ऐसा कोई फैसला लिया गया है, उन्होंने कहा कि आज स्कूल बंद नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में शांति बनाए रखने के लिए गृह विभाग ने पुख्ता खुफिया सूचनाओं के आधार पर एडवाइजरी जारी की है।अमरनाथ यात्रा में अब तक 343587 यात्रियों ने किए बाबा बफार्नी के दर्शन किए। इस साल 2 अगस्त तक 3 लाख 43 हज़ार 587 यात्रियों ने किए पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन किए हैं। अमरनाथ श्राइन की वेबसाइट के अनुसार 30 जुलाई से अमरनाथ गुफा पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार कमी हो रही है।
ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने दो आदेशो के।तहत घाटी में 35000 जवानों की तैनाती की है।