★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{पूर्व काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा किसानों को मैं बहुत अच्छे से जानता हूँ वह पीछे नही हटेंगे,हटना सरकार को ही पड़ेगा,फ़ायदा है सबका वह आज ही हट जाएं}
[राहुल गाँधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रदर्शन स्थलों पर लगे अवरोधकों की फ़ोटो डालते हुए लिखा भारत सरकार पुल बनाओं, दीवारें नहीं]
(भारत सरकार,बीजेपी के बाद राहुल गाँधी ने भी अमेरिकी सिंगर रिहाना व ग्रेटा थनबर्ग के किसान आंदोलन पर की गयीं ट्वीट पर जमकर सुनाई ख़रीखोटी)
♂÷’सरकार को ही पीछे हटना होगा’: राहुल गांधी बोले- मैं किसानों को बहुत अच्छे से जानता हूं, ये नहीं हटने वाले,’फायदा है सबका कि आज हट जाएं।’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि किसान पीछे हटने वाले नहीं है और सरकार को ही पीछे हटना होगा।
एक सभा में राहुल गाँधी ने कहा, “किसान हिन्दुस्तान की शक्ति है, उसे दबाना, धमकाना, मारना सरकार का काम नहीं है, सरकार का काम किसान से बात करके इस समस्या का समाधान करना है।”
उन्होंने कहा, “मैं किसानों को बहुत अच्छे से जानता हूं, ये पीछे हटने वाले नहीं हैं, सरकार को ही पीछे हटना होगा, फायदा है सबका कि आज हट जाएं।” काँग्रेस लीडर राहुल गांधी ने किसानों के आंदोलन स्थलों के निकट पुलिस द्वारा सीमेंट एवं कंटीले तार के अवरोधक बनाए जाने को लेकर मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उसे दीवार की बजाय पुल बनवाने चाहिए।उन्होंने किसान आंदोलन के संबंध में ट्वीट करने वालों के हैंडल ब्लॉक करने को लेकर भी सरकार की आलोचना की।
गौरतलब है कि दिल्ली की सीमाओं पर केन्द्र के नए कृषि कानूनों को वापस लेने और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर नवंबर, 2020 के अंत से ही किसान आंदोलन चल रहा है। इस सिलसिले में 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के बाद पुलिस विभिन्न सीमाओं पर सड़कों पर सरिया और कंक्रीट/सीमेंट डालकर अस्थाई दीवार खड़ी कर रही है ताकि प्रदर्शनकारी दिल्ली में प्रवेश ना कर सकें।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत सरकार पुल बनाओ, दीवारें नहीं।’’ उन्होंने इसके साथ प्रदर्शन स्थलों पर लगे अवरोधकों आदि की तस्वीर भी साझा की।
राहुल गांधी ने मीडिया की एक खबर का उल्लेख किया कि ट्विटर ने सरकार की उन लोगों के ट्विटर हैंडल ब्लॉक किए जाने में मदद की जो किसान प्रदर्शनों के बारे में ट्वीट कर रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए एक ट्वीट में कहा है, ‘‘मोदी स्टाइल का शासन उनका मुंह बंद करो, उन्हें काट डालो, उन्हें कुचल डालो।’’
एक अन्य ट्वीट में राहुल गांधी ने मीडिया की एक खबर का स्क्रीन शॉट साझा किया जिसमें कथित रूप से चीन द्वारा एलएसी पर सैन्य बल बढ़ाए जाने का जिक्र है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘चीन’ शब्द का भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘त्रासदी से बचने के लिए ठोस कार्रवाई की जरुरत है।
उधर अमेरिकी सिंगर रिहाना व पर्यावरण प्रेमी ग्रेटा थनबर्ग के द्वारा किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करने पर जहाँ भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति जताते हुए ट्विटर से स्पष्टीकरण मांगा है तो वहीं काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भी इन दोनों अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह हमारा अंदरूनी मामला है किसी भी विदेशी को इसमें दखल देने की जरूरत नही।
