★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस संजीव बनर्जी ने EC के अधिकारियों को सुनवाई के दौरान लगाई फ़टकार और कहा कोरोना काल में चुनाव की अनुमति देने के चलते हत्या के आरोपों पर मुकदमा दर्ज करना चाहिए}
[हाईकोर्ट ने दी चेतावनी कि अगर 2 मई को अयोग ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए उचित योजना न बनाई तो तत्काल प्रभाव से रोक देंगे परिणाम]
♂÷आज सोमवार को मद्रास होईकोर्ट ने कोरोनाकाल में विधानसभा चुनाव कराए जाने के लेकर चुनाव आयोग और अफसरों को कड़ी फटकार लगाई है। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर उभरने के दौरान चुनाव आयोग द्वारा राजनीतिक दलों को चुनावी रैलियों की अनुमति देने को लेकर एक सुनवाई में कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों के खिलाफ हत्या के आरोपों पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।
कानूनी मामलों को लेकर एक वेबसाइट लाइव लॉ के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश संजीब बनर्जी ने एक सुनवाई के दौरान कि आपकी संस्था कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार है। मद्रास हाईकोर्ट ने चेतावनी दी है कि अगर 2 मई को आयोग ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए उचित योजना नहीं बनाई तो मतगणना पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी जाएगी।
हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनर्जी ने कहा कि लोगों का स्वास्थ्य सबसे अहम है और यह चिंताजनक है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी संवैधानिक अधिकारियों को ऐसी बातें याद दिलानी पड़ती है। जब कोई शख्स जीवित रहेगा तभी वह अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का लाभ उठा सकेगा।