★मुकेश शर्मा★
★मुरैना(मध्यप्रदेश)★
*{दिमनी विधानसभा उपचुनाव में कोंग्रेस के टिकिट पर दावेदारी कर रहे है रविन्द्र तोमर, तो सुमावली सीट पर अजब सिंह कुशवाह}
♂÷ग्वालियर मुरैना जिले दिमनी विधानसभा उपचुनाव में कोंग्रेस के टिकट की चाहत रखने वाले कुंवर रविन्द्र तोमर भिड़ोसा 2008 में राजनीति में आए और बसपा से विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन करारी हार के बाद लोकसभा चुनाव के 2009 में भाजपा का मुखौटा लगाकर भाजपा का भरपूर सहयोग किया । वर्ष 2013 में फिर से दल बदलकर कोंग्रेस पार्टी से चुनाव लड़े लेकिन यहां भी जिस बसपा को छोड़कर आए थे उसी बसपा के प्रत्याशी बलवीर डंडोतिया ने रविन्द्र को हरा दिया । दो बार के हारे हुए और बार बार दल बदलने वाले प्रत्याशी को दिमनी विधानसभा में दल बदलुओं को जनता कितना सहयोग करेगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा ?
मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट से उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट पर दावेदारी करने वाले कुंवर रविन्द्र तोमर नगरपालिका परिषद निर्वाचन नामावली 2006 निकाय इटावा भाग संख्या 120 में कुंवर रविन्द्र तोमर का नाम क्रमांक 791-92 मकान न.289 पर दर्ज है, जिससे ये प्रमाणित होता है कि ये बाहरी राज्य के निवासी होकर मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में दिमनी विधानसभा से दावेदारी कर रहे हैं और इनका पूरा परिवार इटावा उत्तर प्रदेश में निवासरत है । ग्वालियर में बीपी सिटी के नाम से टाउन शिप के नाम पर लोगों को ठगने की चर्चाओं से राजनेतिक गलियारों में रविन्द्र की छवि बिगड़ चुकी है । रविन्द्र तोमर संचालक बीपी सिटी कार्यालय थाना महाराजपूरा ग्वालियर के विरुद्ध थाना गोले का मंदिर ग्वालियर में दिनांक 10/06/2014 को फरियादी नरेश दत्त शर्मा द्वारा भारतीय दण्ड संहिता की धारा 406 मासूम लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके साथ धोखा धड़ी कर रकम ठगने के मामले में मुकदमा दर्ज है ।
इसके अलावा फरियादी मातादीन द्वारा रविन्द्र पर फर्जी तरीके से जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए अपने वकील हरी कुटिया लोहमंडी ग्वालियर द्वारा प्रतिष्ठित समाचार पत्र में आम सूचना दिनांक 9 जून 2012 को प्रकाशित कराई थी। दीनदयाल नगर ग्वालियर निवासी एक व्यक्ति ने रविन्द्र तोमर के खिलाफ एक शिकायती आवेदन पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को अक्टूबर 2015 में दे चुके हैं जिसकी जांच लम्बित है । दिमनी विधानसभा में कोंग्रेस के टिकिट पर दावेदारी कर रहे रविन्द्र तोमर पर रकम ठगने के अलावा गलत तरीके से डायवर्सन, बीपी सिटी के नाम पर किसानों से फर्जी अनुबंध, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के फर्जी दस्तावेज तैयार कर निगम में लगाना, अवैध निर्माण जैसे कई मामलों में आरोप लगे हैं जिनकी जांच अभी भी ठंडे बस्ते में पड़ी है ।
*सुमावली सीट से अजब सिंह कुशवाह की दावेदारी ।
जिले की सुमावली विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर दावेदारी कर रहे अजब सिंह कुशवाह पर ग्वालियर गोला का मंदिर थाना में अपराध क्रमांक 381/97, 16/02, 458/14, 547/15 और महाराजपुरा थाना ग्वालियर में अपराध क्रमांक 120/14, 379/14, 383/14, 70/17, 399/20 में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420 ओर गंभीर अपराध की धारा 307 के अलावा करीब दो दर्जन धाराओं के तहत अपराध दर्ज हैं, जिनमें से ज्यादातर मुकद्दमा धारा 420 धोखाधड़ी, के तहत दर्ज हैं ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ मामलों में अजब सिंह कुशवाह वांछित अपराधी घोषित हैं लेकिन पुलिस से सांठ गांठ एवम् कद्दावर नेताओं से मधुर संबंधों के चलते कानून की गिरफ्त से बाहर हैं ।
ऐसे आधा दर्जन से अधिक मामले में अपराधी या आरोपी रह चुके कुंवर रविन्द्र तोमर और सुमावली विधानसभा से दावेदारी करने वाले अजब सिंह कुशवाह पर दो दर्जन के करीब आपराधिक मामले दर्ज होने पर कांग्रेस पार्टी गंभीर मामलों में वांछित आरोपियों पर दांव खेलकर क्या अपनी छवि धूमिल करना चाहेगी ?
क्या आपराधिक छवि वालों को प्रत्याशी बनाकर मध्यप्रदेश कांग्रेस अपना वजूद कायम रख पाएगी या किसी नए स्वच्छ जन हितेषी चेहरे को चुनावी मैदान में उतारकर अपना स्थायित्व कायम रखेगी ये आने वाले दिनों में ही स्पष्ट हो पायेगा।