★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{अगर नही होता गठबंधन तो मायावती को नही मिलते एक भी सीट सपा जीतती 25 सीटे कहा सपा विधायक ने}
[सपा ने बसपा सुप्रीमो के बयान पर किया पलटवार कहा यादव समुदाय ने तो दिया बसपा को किन्तु बहनजी के वोट चले गए बीजेपी में]
♂÷लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश में बुआ और बबुआ के बीच बना महागठबंधन, अब दम तोड़ते नज़र आने लगे है।
आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने जहाँ भतीजे सपाअध्यक्ष अखिलेश यादव को कम सीटे आने पर जिम्मेदार ठहराते हुए विधानसभा उपचुनाव में अकेले दम पर चुनावी मैदान में हाथी भेजने का ऐलान कर दिया तो वही बबुआ की पार्टी ने भी बुआ की बसपा पर जमकर हमले कर ये साबित करने का प्रयास किया कि इस महागठबंधन के फायदा सिर्फ़ बसपा को हुआ है यादवों ने तो उनकी प्रत्याशियों को वोट दिए किन्तु बसपा के वोट बीजेपी को चले गए।
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इसमें उन्होंने महागठबंधन के उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिलने के लिए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है।
मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा का वोट बीएसपी को ट्रांसफर नहीं हुआ,यही नहीं उन्होंने पार्टी नेताओं को स्पष्ट किया है कि यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए तैयार रहें। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आगामी उपचुनाव में अकेले उम्मीदवार उतार सकती हैं। हालांकि अभी तक इसको लेकर बसपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इन खबरों को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से उनके विधायक ने तगड़ा पलटवार किया है।
विधायक हरिओम यादव ने मायावती के उस बयान पर टिप्पणी की है, जिसमें उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी का वोट बहुजन समाज पार्टी को ट्रांसफर नहीं हुआ उन्होंने कहा कि गठबंधन से केवल मायावती को फायदा हुआ है, समाजवादी पार्टी को तो इससे भारी नुकसान हो गया, अगर गठबंधन नहीं होता, तो मायावती को एक भी सीटें नहीं मिल पाती और समाजवादी पार्टी 25 सीटें जीतने में कामयाब होती। यादव समुदाय ने उन्हें वोट दिया, लेकिन बहन जी का वोट शेयर भाजपा में चला गया।