★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
♂÷न्यायालय बाल कल्याण समिति ने एक 9 वर्षीय गुमशुदा बालिका को आज कागज़ी कार्रवाई के पश्चात परिजनों को सौंपा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये वाकया यूपी के जौनपुर जनपद की है। न्यायालय सदस्य आनंद प्रेमघन सरोज, सदस्य डॉक्टर सुभाष चंद्र मिश्रा, सदस्य ममता श्रीवास्तव के समक्ष चाइल्डलाइन समन्वयक राजकुमार पांडे एवं रजिया सुल्तान द्वारा एक गुमशुदा बालिका कुमारी पूजा उम्र 9 वर्ष को प्रस्तुत किया।
गुमशुदा बालिका पूजा थाना जफराबाद अंतर्गत दिनांक 2 जनवरी को शाम को भटकती हुई मिली थी बालिका की काउंसलिंग कराने पर उसने अपना नाम पूजा एवं पिता का नाम करम सिंह चौहान गांव हरई पुर हुसेनाबाद जफराबाद बताया। बालिका के पिता को बुलाकर उसके संरक्षण में देने हेतु आदेश पारित कर बालिका पूजा को उसके पिता करम सिंह चौहान के सुपुर्द किया गया।
