★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★

{भारत की भावनाओं के सम्मान के लिए इमरान खान को धन्यवाद देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर देश को समर्पित कर सौभाग्य महसूस कर रहा}
[प्रधानमंत्री ने करतार पुर कॉरिडोर के रास्ते गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले पहले जत्थे को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना]
(पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नारोवाल ज़िले में करतार पुर तक जाने वाले कॉरिडोर को गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश वर्ष पर्व के अवसर पर खोल दिया गया)
♂÷प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को करतारपुर गलियारे के रास्ते पंजाब प्रांत में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले सिख श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम मोदी ने कहा, ‘यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आज देश को करतारपुर साहब कॉरिडोर समर्पित कर रहा हूं। इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का धन्यवाद किया।उन्होंने कहा, ‘मैं इमरान खान का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने भारतीय सिख श्रद्धालुओं की भावनाओं को समझा।
पीएम मोदी ने कहा कि आज इस पवित्र धरती पर आकर मैं धन्यता का अनुभव कर रहा हूं।उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी, सिर्फ सिख पंथ की भारत की ही धरोहर नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए प्रेरणा पुंज हैं।’ करतारपुर कॉरिडोर को बनने के बाद गुरुद्वारे के दर्शन आसान हो जाएंगे।’गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश-उत्सव से पहले, इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट, करतारपुर साहिब कॉरिडोर का खुलना, हम सभी के लिए दोहरी खुशी लेकर आया है। इस कॉरिडोर के बनने के बाद अब गुरुद्वारा दरबार साहब के दर्शन आसान हो जाएंगे।
पीएम मोदी ने कहा, ‘गरुनानक देवजी ने सीख दी है कि सच्चाई और ईमानदारी से किए गए विकास से हमेशा तरक्की और समृद्धि के रास्ते खुलते हैं। गुरुनानक देव जी ने सीख दी है कि धन तो आता जाता रहेगा पर सच्चे मूल्य हमेशा रहते है,कहते हैं शब्द हमेशा ऊर्जा बनकर वातावरण में विद्यमान रहते हैं। करतारपुर से मिली गुरुवाणी की ऊर्जा, सिर्फ हमारे सिख भाई-बहनों को ही नहीं बल्कि हर भारतवासी को अपना आशीर्वाद देगी।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘केंद्र सरकार ने एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया है, जिसका लाभ दुनियाभर में बसे अनेक सिख परिवारों को हुआ है कई सालों से, कुछ लोगों को भारत में आने पर जो दिक्कत थी, अब उन दिक्कतों को दूर कर दिया गया है।पीएम मोदी ने कहा कि मैं इसके लिए पंजाब सरकार और इससे जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद करता हूं।
पाकिस्तान के पंजाब में नारोवाल जिले में करतारपुर तक जाने वाले कॉरिडोर को गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर शनिवार को खोल दिया गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी (एसजीपीसी) के सदस्य और पंजाब के सभी 117 विधायक और सांसद भी इस जत्थे में शामिल हैं।
मालूम हो कि करतापुर गुरुद्वारा साहब जाने वाले 500 सिख श्रद्धालुओ का नेतृत्व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कर रहे हैं।
जत्थे में पंजाब के सभी विधायक, सांसद शामिल हैं।
प्रधानमंत्री के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी सांसद सनी देओल समेत तमाम राजनेता व अन्य महत्वपूर्ण लोग मौजूद रहे व इस दौरान इन लोगो ने लंगर भी छके।