★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
[भरत मिलाप में स्वर्णकार समाज ने निशुल्क चाय किया वितरण]
♂÷नगर का ऐतिहासिक भरत मिलाप बुधवार की भोर में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हो गया। चारो भाइयों का मिलन देख लोगों की आँखें भर आईं। पूरा वातावरण चारो भाइयों के जयकारे से गूंज उठा। इस अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें शामिल बेहतर लागों और झांकियों को पुरस्कृत किया गया।

मंगलवार की देर रात वाराणसी, इलाहबाद और जौनपुर से आयी सभी लागें व झांकियों को पूरे नगर में घुमाया गया। इसके पहले सभी लाग और झांकियां नरहन रामलीला स्टेज पर एकत्रित हुईं। जहां से मुख्य अतिथि रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के रामनगर के अध्यक्ष रमेश कुमार चौधरी और विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत के चेयरमैन विजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर रवाना किया।
नियन्त्रण कक्ष से बीरेन्द्र श्रीवास्तव और राजेन्द्र गुप्ता संयुक्त रूप से सभी लाग और झांकियों का संचालन कर रहे थे। वहीं स्वर्णकार समाज केराकत के द्वारा निशुल्क चाय वितरण सभी दर्शनार्थियों के लिए भोर तक किया गया।भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमानजी का रथ नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए काली जी मंदिर के पास स्थित रामलीला स्टेज पर पहुंचा। जहां पहले से भरत व शत्रुघ्न मौजूद थे।
सामने से आते भगवान राम, माता जानकी, भाई लक्ष्मण और हनुमान जी को देख दोनों भाई दौड़कर गले मिले।
इस मौके पर चारो भाइयों का मिलन देखकर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं की आँखें नम हो गयीं। पूरा वातावरण जयघोष से गूंज उठा। इस
। इस अवसर पर गुड्डू सेठ, राजीव कुमार साहू, सुबाष साहू, रजनीकांत कमलापुरी, गोविन्द मारवाड़ी, उपदेश कमलापुरी, जितेश साहू, कन्हैयालाल सेठ, मन्नू सेठ, प्रभाकर सेठ, धनन्जय सेठ, जितेश साहू, महेश चौधरी, राजेन्द्र सैनी, दिनेश जायसवाल, योगेश सैनी, दीपक सेठ, मनोज कमलापुरी आदि थे।