★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने यूट्यूब के साथ बात करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बाद आने वाले दिनों में जलवायु परिवर्तन व जैव आतंकवाद बड़ा ख़तरा}
[बिल गेट्स ने पाँच वर्ष पूर्व ही कोरोना वायरस को लेकर कहा था कि आने वाले दिनों में एक ऐसा वायरस आयेगा,लोग बाज़ार जाने से डरेंगे,फ़्लाइट में चढ़ने से डरेंगे]
(गेट्स ने कहा सांस से जुड़े वायरस खतरनाक होंते हैं समय समय इंसानों के बीच फ़ैलते रहते हैं, इनसे संक्रमित होने पर कई बार पता भी नही चलता)
♂÷अभी दुनियां पूरी तरीके से कोविड19 कोरोना वायरस महामारी से उबरी भी नही है कि बिल गेट्स की नई आशंका ने लोगों को एक बार फिर चिंतित कर दिया है।
माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने दुनिया को दो और खतरों को लेकर चेतावनी दी है।उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में जलवायु परिवर्तन और जैव आतंकवाद (Climate Change and Bio-terrorism) से दुनिया भर में लाखों लोगों की मौत हो सकती है।
उन्होंने ये बातें यूट्यूब के एक कार्यक्रम में कही। बता दें कि पांच साल पहले भी उन्होंने कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर दुनिया को चेताया था।
उस वक्त उन्होंने कहा था कि आने वाले दिनों में एक ऐसा वायरस आएगा जिसके डर से लोग बाजार जाने से डरेंगे, इसके अलावा लोग फ्लाइट पर भी चढ़ने से भी डरेंगे।
बिल गेट्स ने कहा, ‘ आने वाले सालों में किसी महामारी के मुकाबले जलवायु परिवर्तन से हर साल ज्यादा लोगों की मौत होगी। इसके अलावा जैव आतंकवाद का खतरा भी दुनिया पर मंडरा रहा है।दुनिया को तबाह करने के लिए कोई भी वायरस बना सकता है,मौजूदा कोरोना वायरस के मुकाबले ये दो चीजें दुनिया भर में ज्यादा तबाही मचा सकती है।
गेट ने इस कार्यक्रम में ये भी कहा कि किसी महामारी को दुनिया में रोका नहीं जा सकता है। बल्कि उससे निपटने के लिए हमें तैयारी करनी पड़ेगी। उन्होंने ये भी कहा कि सांस से जुड़े वायरस बेहद खतरनाक होते हैं,समय समय पर इंसानों के बीच ये फैलते रहते हैं।इनसे संक्रमित होने पर भी कई बार पता नहीं चलता, जबकि इबोला जैसे संक्रमण में व्यक्ति इतना बीमार हो जाता है कि सीधे अस्पताल में भर्ती मिलता है।
माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर ने कुछ दिन पहले ही एक यूट्यूब चैनल ‘वेरिटैसियम चलाने वाले डेरेक मुलर के साथ बातचीत की, और कहा कि वो अपनी भविष्यवाणी के बारे में अच्छा महसूस नहीं करते हैं,गेट्स ने छह साल पहले ही कोरोना की भविष्यवाणी कर दी थी।
मालूम हो कि बिल गेट्स अपनी पत्नी मेलिंडा गेट्स के साथ दुनियाभर में सामाजिक कार्यो व दवा के वितरण के लिए हर साल हज़ारों करोड़ रुपये ख़र्च कर मदद करते हैं और कार्यक्रम चलाते रहते हैं।