★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{पशुपालन विभाग ने शिविर लगा बीमारियों से बचाव के लिए किया जागरूक}

♂÷बदलते मौसम में सूकरों को जापानी बुखार आदि संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए पशु पालन विभाग ने मंगलवार को डेढूआना गांव के डिहवा में जागरुकता शिविर लगाया।
जिसमें उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ केएन कुशवाहा ने सूकर पालकों से इस बदलते मौसम में विशेष सावधानी बरतने की नसीहत दी। शिविर में बीमारियों से बचाव की दवाओं का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर डॉ ने कहा कि जानवरों के बीमार होने पर वे नीम हकीमों के चक्कर में न पड़ें बल्कि सरकारी डॉक्टरों से इलाज कराएं। शिविर में भिरगू, पुनवासी, अच्छेलाल, रेखा, चन्द्रकला, दुर्गावती, भूपेन्द्र, सुनीता माया आदि रहीं।