★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{शहीद की बहन की शादी में शामिल हुए 100 गरुड़ कमांडोंं, हथेलियां जमीन पर रखकर किया बहन को विदा}
[गरुण यूनिट के हरेक जवान ने 500 रुपये अर्थदान कर दिए 7 लाख रुपये शहीद की बहन की शादी के लिए]
(अमर शहीद अशोक चक्र से सम्मामित गरुण जवान शहीद ज्योति प्रकाश निराला की बहन की शादी में पहुँचे थे गरुण जवान)

♂÷ज्योति प्रकाश निराला भारतीय वायुसेना के आईएएफ गरुड़ कमांडो थे। 4 बहनों के इकलौते भाई और परिवार के अकेले सहारा थे। अपनी बहनों पर जान छिड़कते थे। एक दिन खबर मिली कि वतन पर मर मिटे। उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया।
हाल ही शहीद कमांडो ज्योति प्रकाश निराला की बहन शशिकला की शादी हुई तो उनके साथी जवानों ने इस बहन को भाई की कमी महसूस नहीं होने दी। गरुड़ कमांडो टीम के 100 जवान न केवल शशिकला की शादी में पहुंचे बल्कि सगे भाई की तरह सारी रस्में भी निभाई।
बता दें कि शहीद कमांडो ज्योति प्रकाश बिहार के रोहतास के काराकाट के बदिलाडीह के रहने वाले थे। पिछले दिनों निराला की बहन शशिकला की शादी पाली रोड के सुजीत कुमार के साथ हुई। तब गांव की परम्परा के अनुसार गरुड़ कमांडो की टीम ने जमीन पर हथेलिया रखकर साथी जवान शहीद निराला की बहन को विदा किया।

बेटे की कमी नहीं खलने दी
निराला के पिता तेज नारायण सिंह ने बताया कि यह पल मेरे लिए यादगार बन गया। पूरी शादी में गरुड़ कमांडों ने बेटे की कमी खलने नहीं दी मैं सबका आभारी हूं। उन्होंने कहा कि देश पर कुर्बान होने वाले को न तो परिवार कभी भुला पाता है, न ही फोर्स।
उल्लेखीनय है कि शादी धूमधाम से हो इसके लिए गरूड़ यूनिट के हरेक कमांडों ने 500 रू जमा किए थे। कुल मिलाकर 7 लाख रूपए जमा हुए। जिसका चेक साथियों ने ज्योति प्रकाश के पिता को सौंपा।
आतंकियों को मारकर शहीद हुए ज्योति प्रकाश निराला ने
कश्मीर के बांदीपुरा में नवंबर 2017 को आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। बांदीपुरा मुठभेड़ में निराला ने दो आतंकियों को मौत के घाट उतारा था,इनमें लश्कर कमांडर लखवी का भतीजा उबैद उर्फ ओसामा और महमूद भाई शामिल था,उन्होंने इस दौरान अपने घायल साथियों का भी बचाव किया था।