★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{लाइनमैन ने जोधपुर पुलिस को लिखित कही दिल का दर्द, जिसकी पत्नी को भगा ले गया उसका सीनियर अफसर}
[बीवी और दोस्त दोनो निकले दगाबाज़, लाखो के जेवर के साथ बीवी ले गयी 5 साल के बच्चें को]

♂÷‘मैं अपनी पत्नी के साथ सीओ कार्यालय के पास अपने मकान में खुशी से रहता था,मेरी बीवी बहुत ही खूबसूरत है और मैं उससे बहुत प्यार करता था किन्तु मेरे दोस्त रहे जेई मेरी बीवी को भगा ले गया और मुझे जान से मरवाने की धमकी दे रहा है।
उक्त लिखित फरियाद बिजली विभाग के लाइनमैन ने जोधपुर पुलिस को देते हुए सारी कहानी सुनाते हुए आगे बताया कि शादी को 7 साल हो चुके है हमारा लगभग एक 5 साल का प्यारा सा बेटा है।करीब दो साल से जेई अविनाश का हमारे घर पर आना जाना था और मेरे साथ एक दोस्त की तरह रहता था। कई बार मुझे उस पर शक भी हुआ कि वो मेरी बीवी को गलत नजर से देखता है और मजाक करता है पर मैंने दोस्त समझकर अनदेखा कर दिया लेकिन पिछले 6 महीनों से मेरा शक फिर से बढ़ने लगा जब मैंने अपनी बीवी की नज़रो में अविनाश के प्रति लगाव देखा, उसका रोज रोज घर आना, मेरी पत्नी के लिए कुछ न कुछ लाना आखिरकार कुछ दिनों पहले मैंने अपनी बीवी को बहुत समझाया पर वो नही मानी फिर उसके बाद मैंने अविनाश को स्पष्ट रूप से मना कर दिया कि तुम आज के बाद मेरे घर पर मत आना।
इसके कुछ दिनों बाद ही इन दोनों ने ये कारनामा कर दिया। मेरा घर, मेरी इज़्ज़त, मेरे बेटे और मेरी जिंदगी सब कुछ वो बर्बाद करके प्रेमी अविनाश के साथ भाग गई और मेरी मेहनत से कमाई जमापूंजी व इज़्ज़त उड़ा ले गयी, मेरी इसमें एक ही गलती थी मैने ऐसा दोस्त बनाया और ऐसी हमसफ़र चुनी जो दोनों ही मुझे धोखा दे गए।
ये वो शिकायती पत्र है जो जोधपुर के बिजली विभाग में तैनात एक लाइनमैन ने पुलिस को दिया है। इस लाइनमैन ने पॉवर हाउस में जेई के पद पर तैनात अविनाश यादव पर अपनी पत्नी रचना को भगा ले जाने का आरोप लगाया है,इतना ही नही, लाइनमैन की पत्नी घर से सात लाख रुपये व ढाई लाख के जेवरात भी साथ उड़ा ले गई।
ये फरियाद सुनने के बाद पुलिस ने उन दोनों को तलाश करना शुरू कर दिया है। उसके बाद लाइनमैन के पास तरह तरह के अविनाश और उसकी बीवी की तरफ़ से धमकियों भरे फ़ोन आये और कहा गया कि तुम केस वापिस ले लो, नहीं तो सड़क दुर्घटना करवा कर तुम्हे मार देंगे, दूसरी ओर पुलिस की कार्यवाही अभी जारी ही है।