★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{अकिंचन फाउंडेशन ने कोरोना से बचाव के लिये जेलर को दी होमियोपैथिक दवा}
♂÷अकिंचन फाउण्डेशन के चेयरमैन व होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के संगठन सचिव डा. अमरनाथ पाण्डेय ने सोमवार को जिला कारागार में बंदियों हेतु जेलर राजकुमार को कोरोना से बचाव के लिये आर्सेनिक एलबम 30 दवा दी। जेलर राजकुमार ने इस कार्य के लिए डा. पाण्डेय सहित पूरी टीम को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर डा. अमरनाथ पाण्डेय ने बताया कि आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार जेल रक्षक व बंदियों हेतु कोरोना से बचाव के लिए 1100 खुराक आर्सेनिक एलबम 30 दवा दी गई। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का खतरा सामान्य तौर पर उन लोगों को है जिनके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है। सर्दी-खांसी, जुकाम व सांस लेने में परेशानी, शरीर दर्द होने पर आर्सेनिक एलबम-30 नाम की होम्योपैथिक दवा का दिन में तीन बार उपयोग करके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत की जा सकती है,सावधानी बरत कर ही महामारी बन चुकी इस बीमारी से बचा जा सकता है।
इस मौके पर डा. वीडी पाण्डेय, डा. शैलेश सिंह, कमलेश सिंह, श्री प्रकाश सिंह, मनीष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।