★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{विधायक रामक़दम ने घाटकोपर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई सीरीज के खिलाफ शिकायत और कहा फ़िल्म जगत के लोग हिंदुओ की आस्था व भावनाओं को समझते हुए माफ़ी मांगे तो सांसद महिन्द्रा कोटक ने सूचना प्रसारण मंत्री को पत्र लिख की बैन की मांग}
[एक्स एमएलए कपिल मिश्रा ने कहा इन सब पर होनी चाहिए कठोर कार्रवाई, बैन हो सीरीज़,तो हिन्दू महासभा ने कहा कि मोदी सरकार बनाये ईशनिंदा क़ानून, जिसमें हिंदुओ के देवी देवताओं के अपमान पर हो फाँसी]
(“ताण्डव”वेव सीरीज़ में फ़िल्म अभिनेता सैफ़ अली खान,डिम्पल कपाड़िया,सुनील शेट्टी, तिग्मांशु धूलिया,जीशान अय्यूब खान,डिनो मोरियो समेत कई कलाकारों ने अदा किए हैं किरदार,निर्देशक हैं अली अब्बास जफ़र)
♂÷अभी देश भर में वेव सीरीज़ “आश्रम” पर उठे विवाद की आग ठण्डी भी नही हुई थी कि एक और वेव सीरीज़ “तांडव”पर विवाद की ज्वाला जोर पकड़ती जा रही है।जहाँ एक ओर महाराष्ट्र बीजेपी ने इस तरह के वेव सीरीज़ को बनाने वालों पर हिन्दू देवी देवताओं पर अपमान जनक ढंग से दिखाए जाने को लेकर आग बबूला होते हुए उसके निर्माता, कलाकारों पर मुम्बई में केस दर्ज कराया साथ ही चेतावनी दी कि सार्वजनिक रूप से ऐसे लोगों को जूते से पीटा जाना चाहिए तो वहीं दूसरी ओर धर्मगुरुओं ने भी खासा आक्रोश प्रकट करते हुए इसे सनातन हिन्दू धर्म पर हमला बताया है।
आज मुम्बई में विधायक व पूर्व मंत्री रामक़दम ने आक्रोश प्रकट किया कि “ताण्डव” वेव सीरीज़ में एक अभिनेता द्वारा भगवान शिव के रूप में त्रिशूल डमरू लेकर लोगो के सामने व्यंग्यात्मक ढंग से टिप्पणी करता है व भगवान शिव के रूप का माखौल उड़ाता है जो कि असहनीय है,मैं इस सीरीज़ के निर्माता, निर्देशक व कलाकारों के ऊपर घाटकोपर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है।

रामक़दम ने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि फ़िल्म जगत के लोगों को समझना होगा कि हिन्दू धर्म के हिन्दू देवी-देवताओं व संस्कृति पर हमला कत्तई बर्दाश्त नही किया जायेगा,हिंदुओं की भावना व आस्था को समझना होगा,उनको घुटनों पर बैठकर माफ़ी मांगना होगा,नही तो ऐसे लोगो को अब चौक पर जूतों से पीटना पड़ेगा।
उधर बीजेपी नेता महेंद्र कोटक ने भी गहरा रोष प्रकट करते हुए इस वेव सीरीज़ के खिलाफ सूचना प्रसारण मंत्री को पत्र लिखकर त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए बन्द करने व ओटीटी पर निगरानी हेतु समिति बनाने की मांग उठाई है।
उधर नई दिल्ली बीजेपी नेता व पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने भी “ताण्डव” सीरीज़ पर जमकर क्रोधाग्नि में दिखे।उन्होंने कहा कि इन सब लोगो के ऊपर कठोर कार्रवाई होने के साथ ही इस सीरीज़ पर बैन लगना चाहिए।
वहीं अब इस मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा ने भी मोर्चा खोल दिया है,उन्होंने मोदी सरकार से ईशनिंदा कानून बनाएं जाने की मांग की है।

हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि ‘तांडव’ वेब सीरीज के माध्यम से हिंदू देवी देवताओं का अपमान बॉलीवुड जिहाद है।आखिर केंद्र में पूर्ण बहुमत की मोदी सरकार होने के बावजूद भी आए दिन हिंदू सनातन धर्म के खिलाफ फिल्म और वेब सीरीज क्यों बन रहे हैं,इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारी मांग है ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई हेतु राष्ट्रीय स्तर पर संसद से ईशनिंदा कानून बनाया जाएं और देवी देवताओं तथा हिंदू सनातन धर्म का अपमान करने वालों को फांसी की सजा दी जाएं।
बता दें कि सीरीज के पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि फेमस एक्टर जीशान अय्यूब भगवान शिव के वेश में नजर आ रहे हैं और यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि आखिर आपको किससे आजादी चाहिए।
इसी सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है,सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि डायरेक्टर अली अब्बास “तांडव” में पूरी तरह से वामपंथियों के अजेंडे को आगे बढ़ाने में जुटे हैं,वह टुकड़े-टुकड़े गैंग को ग्लोरिफाई कर रहे हैं।
गौरतलब है कि नौ एपिसोड का यह राजनीतिक ड्रामा गौरव सोलंकी द्वारा लिखित है, जिसमें सैफ अली ख़ान और सुनील शेट्टी के अलावा डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धूलिया, डीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमायरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान अयूब, कृतिका कामरा, सारा जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पाहुजा और सोनाली नागरानी सहित कई अन्य कलाकार शामिल हैं।