★मुलायम सोनी★
★खुटहन(जौनपुर)★
{कालेज में दो मिनट का मौन रख प्रधानाचार्य समेत अध्यापकों छात्रों ने किया याद}

♂÷खुटहन थाना क्षेत्र के काजीशाहपुर मोड़ पर मंगलवार की दोपहर में 11वीं कक्षा विज्ञान वर्ग की छात्रा अंजलि पाण्डेय की पिकप से कुचलकर मौत हो जाने की खबर मिलते ही विद्यालय परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी। इसी परिप्रेक्ष्य में बुधवार को ग्राम विकास इण्टर कालेज खुटहन में प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में शोक सभा आयोजित की गयी। जिसमे विद्यालय के शिक्षक, छात्र/छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृतका की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई तथा भावपूर्ण श्रंद्धाजलि अर्पित की गयी। दुःख में एक दिन के लिए विद्यालय का पठन- पाठन स्थगित कर छात्रों की छुट्टी कर दी गयीI प्रबन्धक रमेश यादव ने कहा कि अंजलि विद्यालय की प्रतिभावान एवं होनहार छात्रा थी। इस सत्र में मंगलवार को उसका पहला दिन आखिरी दिन हो गया। उन्होंने कहा कि इस दुःख की बेला में पूरा विद्यालय दुःखी परिजनों के साथ खड़ा है। इस मौके पर लाल बहादुर यादव, सुनील तिवारी, ईश्वर देव यादव, हरिश्चंद्र यादव, उदय राज विश्वकर्मा, अनिल कुमार यादव,केशव कुमार मौर्य, पंकज यादव, लालजी यादव, नीरज यादव आदि लोग उपस्थित रहे I