★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{जौनपुर पत्रकार संघ का शनिवार को होटल रिवरव्यू में आयोजित है कार्यक्रम}

♂÷जौनपुर पत्रकार संघ अपने 17 वें स्थापना दिवस पर संघ के पदाधिकारियों हेतु भव्य शपथग्रहण समारोह का आयोजन शनिवार को किया है।
उक्त शपथग्रहण कार्यक्रम नगर के होटल रिवरव्यू के सभागार में दिन के 11 बजे से होगा जिसके मुख्यातिथि राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव,विशिष्ट अतिथियों में राज्यमंत्री प्रान्तीय रक्षक दल एवम युवा कल्याण परिषद डॉ विभ्रात चन्द कौशिक,विधायक जफराबाद डॉ हरेन्द्र प्रसाद सिंह, विधायक बदलापुर रमेश मिश्रा,एमएलसी बृजेश सिंह”प्रिंसू”,जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी,पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि,समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह होंगे तो कार्यक्रम की अध्यक्षता मछलीशहर सांसद बीपी सरोज करेंगे।
उक्त जानकारी जौनपुर पत्रकार संघ के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार व सम्पादक ओमप्रकाश सिंह ने दी है।