★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{बच्चों की टोली संग गोमती नदी में नहाते समय बालिका डूबी,अथक प्रयास के बाद भी नही मिली लाश}
[उधर नईबाज़ार में नाबालिग लड़के ने फाँसी लगा दी जान]

♂÷केराकत कोतवाली क्षेत्र के उदयचंदपुर बड़ी बस्ती की एक नाबालिग बच्ची नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी मे चले जाने की वजह से डूब गई,जिसकी लाश बहुत खोजबीन के बाद भी नही मिली तो उधर नई बाज़ार में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़के ने फाँसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर डाली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयचंदपुर बड़ी बस्ती निवासी राजेश की कक्षा चार में पढ़ने वाली पुत्री श्रेया(9)सोमवार की सुबह बगीचे में अपने मित्रों की टोली संग आम तोड़ने चले गये व बच्चे खेलते खेलते उदयचंदपुर गांव के घाट पर नदी के किनारे पहुँच गये और सभी नदी में नहाने लगे।इसी बीच श्रेया नदी में डूबने लगी जिस पर उसके साथ आये हुए बच्चे नितेश ,खुशबू ,गरीमा, प्रतिमा सभी मिलकर बचाने के प्रयास करने के साथ ही मदद के लिए चिल्लाने लगे लेकिन गहरे पानी मे होने की वजह से वे उसका हाथ नही पकड़ पाये और बाहर निकल आये।
बच्चो के चिल्लाने की तेज आवाज सुन गांव के ही खिंचडू और आशीष दौड़ कर नदी में छलांग लगा दिये लेकिन श्रेया का कुछ पता नही चला। जिसके बाद गांव के लोग और स्थानिय मल्लाहों ने नदी के घटना स्थल पर जाल डाल कर छान मारी लेकिन श्रेया की लाश देर शाम तक नही मिली वे थक हार कर वापस चले आये। वही गांव कुछ लोग चर्चा करते रहे कि कुछ दिन पूर्व नदी में मगरमच्छ दिखा था हो सकता है वह उसे खिंच ले गया हो,वही इस घटना से गांव में मातम छाया रहा वही श्रेया की माँ सुमन का रो रो कर बुरा हाल है।
उधर केराकत कोतवाली अंतर्गत नईबाज़ार निवासी सलीम के 16 वर्षीय नाबालिग लड़के शाहिद ने सोमवार की शाम 5 बजे कमरे में फाँसी लगाकर जान दे दी।
परिजनों ने शाहिद के गले से फाँसी को अलग कर आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज ले गए जहाँ पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को नही दी है।