★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{19 की उम्र में ही एडल्ट फिल्मों में काम करने लगीं सनी लियोनी,आज है सैकड़ो करोड़ की मालकिन,रखती है पाइवेट जेट व हेलीकॉप्टर}
[बिग बॉस में प्रतिभागी बन आयी सनी लियोनी को महेश भट्ट ने शो में जाकर ऑनएयर दर्शकों के सामने जिस्म-2 के लिए बतौर हीरोइन किया था साइन]
(पंजाबी मूल की करनजीत कौर ने सनी लियोनी बन बदनाम होकर कमाए दोनो हाथों से दौलत और शोहरत,3 बच्चों की परवरिश करती है सनी)
{पति डेनियल के साथ एडल्ट फिल्मों में काम करने की पहली शर्त वाली लियोनी करती है बड़े सामाजिक कार्य और जुड़ी है “पेटा”से}
♂÷कहते है कि बदनाम होंगे तो क्या नाम न होगा,बिल्कुल होगा, भरपूर भी होगा और अगर वह बोल्ड और ब्यूटीफूल करनजीत वोहरा है तो फिर क्या कहने वो “सनी लियोनी”बन शोहरत को कौन कहे दौलत के भी अम्बार लगा सकती है और दुनियाभर में अपने चाहने वालों के ख्वाबों की रानी भी बन सकती है।
कभी नर्स बनने की चाहत रखने वाली करनजीत कौर कब “वो” वाली फिल्मों की सबसे हॉटस्टार बन गयी शायद सनी लियोनी भी नही समझ पायी होगी।
अपनी इस ख़ासियत से अंजान सी रही होगी कि उसके करोड़ो चाहने वाले विशेष दर्शकों में उसको लेकर पागलपन से थे।
बॉलीवुड हिरोइन से ज्यादे नीली फिल्मों में किये गए मेहनत के बूते बनी इमेज से उस एडल्ट फ़िल्मी बैक ग्राउंड को लेकर सुर्खियों में रहने वाली सनी लियोनी (Suuny Leone) 13 मई को 38वां जन्मदिन मना चुकी है।वह सैकड़ो करोड़ की मालकिन होने के साथ ही उसके तमाम देशों में महंगे आलीशान बंगले,अपार्टमेंट्स व निजी जेट,हेलीकॉप्टर तक है।
‘बिग बॉस’ सीजन 5 में आने के बाद सनी लियोनी के लिए बॉलीवुड फिल्मों के दरवाज़े निर्माता/निर्देशक महेश भट्ट ने खोल डाले।
अपनी फिल्मों में अभिनेत्रियों की जिस्मों की नुमाइश उनकी अदाकारी से भी ज्यादे फ़िल्मी पर्दे पर प्रस्तुत करने में महारथ हासिल करने वाले महेश भट्ट ने “बिग बॉस”में जाकर देश-दुनिया में प्रसारित होते रहने के दौरान ही जबर्दस्त अंगप्रदर्शन वाली फ़िल्म “जिस्म-2″के लिए साइन कर ख़ूब सुर्खिया बटोर ली थी।
जब महेश भट्ट व नीली फिल्मों की प्रसिद्ध एडल्ट स्टार मिले तो “जिस्म-2″से फ़िल्मी पर्दे पर आग लगा देने वाली सनी लियोनी ने अपने लिए भारत मे भी ख़ास दर्शकों की भीड़ पैदा कर डाली।
फिल्में मिलती गयी सनी लियोनी को निर्माता/निर्देशक एक्टिंग दिखाने के बजाय उसका सबकुछ पर्दे पर दिखाने लगे,जिससे धीरे-धीरे सनी से दर्शक भी ऊबने लगे तो वही पैसे बनाने में माहिर बॉलीवुड निर्माताओ ने जब ये जान लिया कि अब सनी को हीरोइन लेकर फिल्मों से मनमानी कमाई नही हो पाती तो उन्होंने उसको हीरोइन की जगह आइटम गर्ल में बदल कर फिल्मों को मार्किट में गर्म करना शुरू कर दिया।
सनी लियोनी भी समझ गयी इसलिए उसने बॉलीवुड की जगह अपने ठौर साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में जमाने शुरू कर दिए है और आगामी दिनों के बड़े बजट वाली फिल्मों में वह दिखने वाली है।सनी लियोनी ने एक बार कहा था कि उसकी पहचान एडल्ट फिल्मों की ही दम पर बनी है और वो उसका पहला प्यार है वह एडल्ट फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करना नही छोड़ सकती।मालूम हो कि सनी लियोनी के हसबैंड डेनियल भी उसके साथ एडल्ट फिल्मों में उसके हीरो होते है और सनी लियोनी के नीली फिल्मों के निर्माताओं से ये पहली शर्त होती है कि वो डेनियल के साथ ही एडल्ट फिल्में करेगी।सनी लियोनी का खुद का प्रोडक्शन हाउस है जो एडल्ट फिल्मों का निर्माण कर दुनियाभर में सनी की फिल्मों को बेच करोड़ो का प्रतिवर्ष धन्धा करती है,सनी लियोनी चाहे वह एडल्ट फिल्मे हो या बॉलीवुड, साउथ की हर साल करोड़ो की मोटी रकम कमाती है तो वही एड करके भी मनमानी फीस कम्पनियों से वसूलती है।
सनी लियोनी का असली नाम करनजीत कौर है और वह पंजाब की रहने वाली हैं। सनी लियोनी ने 50 से ज्यादा एडल्ट फिल्मों में काम किया है और 59 एडल्ट गानों को अपने पति डेनियल वेबर के साथ डायरेक्ट किया है। बहुत कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि सनी निजी जिंदगी में कई सामाजिक कार्य करने वाली संस्थाओं से जुड़ी हैं, जो कैंसर पीड़ितों के लिए फंड इकट्ठा करने का काम करती हैं। सनी को जानवरों से खास लगाव है और ‘पेटा’ से भी जुड़ी हैं।
एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले सनी लियोनी ने जर्मन बेकरी ‘जिफी लूब’ में काम किया था। सनी का सपना था कि वह नर्स बने और इसके लिए उन्होंने मेडिकल साइंस की पढ़ाई भी की थी। इस दौरान सनी ने टैक्स से संबंधित पार्ट टाइम नौकरी भी की। सनी ने 19 साल की उम्र से एडल्ट फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था।
कहा जाता है कि एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले सनी ने शर्त रखी थी कि वह केवल महिलाओं के साथ ही एडल्ट फिल्म करेंगी।
सनी कई बार मीडिया में अपने पति डेनियल और उनके रिलेशनशिप के बारे में बात कर चुकी हैं। यहां तक कि उन्होंने यह भी कहा था कि कोई भी फिल्म वह तब तक साइन नहीं करती है जब तक डेनियल उस कॉन्ट्रैक्ट को पढ़ नहीं लेते। ‘जिस्म 2’ फिल्म से पहले सनी लियोनी को कई बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर मिले थे। कहा जाता है कि मोहित सूरी सनी को ‘कलयुग’ फिल्म में केमियो के लिए अप्रोच किया था लेकिन सनी उस वक्त बड़ी फीस की डिमांड कर रही थी जिस वजह से मोहित ने उन्हें कास्ट नहीं किया।
साल 2010 में सनी लियोनी का नाम मैन लीडिंग मैगजीन ‘मैक्सिम’ की 12 टॉप पोर्न स्टार एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हो गया था। एक इंटरव्यू के दौरान सनी ने कहा था कि उन्होंने अपने पेरेंट्स को खुद बताया था कि वह एडल्ट स्टार बनना चाहती हैं। सनी ने यह फैसला तब लिया जब ‘Penthouse’ कवर ऑफ द ईयर के साथ करीब 67 लाख रुपए जीते थे। सनी लियोनी तीन बच्चों की मां है। सनी ने एक बच्ची को गोद लिया और दो बच्चे सरोगेसी से हुए हैं।