★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{20 साल से जेल में आजीवन कारावास की सज़ा काट रही है नलिनी,राजीव गाँधी के हत्यारे को घर मे दी थी शरण}
[नलिनी की बेटी हरिद्रा ब्रिटेन में डॉक्टरी की कर रही पढ़ाई,शादी के लिए वापस आ रही है अपने घर वेलोर]
(नलिनी के पति मुरुगन भी पूर्व पीएम गाँधी की हत्या की साज़िश रचने के जुर्म में उसी जेल में काट रहे आजीवन उम्रकैद)

♂÷पिछले 20 साल से जेल में आजीवन कारावास सजा काट रही राजीव गांधी की हत्या की साज़िश में शामिल व हत्यारे को घर मे शरण देने वाली नलिनी श्रीहरन को वक्ती तौर पर राहत मिल गयी। मद्रास कोर्ट ने नलिनी की प्रार्थनापत्र पत्र पर बेटी की शादी में शामिल होकर माँ का धर्म निभाने हेतु 1 महीने की अवकाश दे दी है। यह राहत नलिनी को अपनी बेटी की शादी में उपस्थित रहने के लिए दी गयी है। गुरुवार को वह जेल से अपने वेलोर स्थित घर पहुंची। अस्थायी अवधि के लिए तमिलनाडु की वेल सेंट्रल जेल से रिहा होने के बाद नलिनी गुरुवार को अपने घर लौट आईं।
नलिनी की बेटी मेगारा जिसका नाम अब हरिद्रा श्रीहरन है, ब्रिटेन में डॉक्टरी की पढाई कर रही है और अगले हफ्ते घर लौट आएगी।हालाँकि कोर्ट ने नलिनी के इस एक महीने की पैरोल के दौरान कई सारे सख्त प्रतिबंध भी लगाये है जैसे की नलिनी वेल्लोर के बाहर कहीं भी नहीं जा पाएंगी और इस अस्थायी रिलीज के दौरान किसी भी राजनीतिक नेता या मीडिया प्रतिनिधि से बात नहीं कर पाएंगी।
बता दे, पिछले महीने, मद्रास उच्च न्यायालय ने नलिनी को एक महीने की छुट्टी दी थी। अदालत की सुनवाई के दौरान, उन्होंने अस्थायी अवकाश के लिए आवेदन किया। पिछले 20 वर्षों में, पहली बार राजीव गांधी की हत्या की साज़िश में दोषी नलिनी श्रीधरन को जेल के बाहर रोशनी देखने का अवसर मिला था।
इससे पहले पिछले साल नलिनी श्रीधरन को पिछले साल अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सिर्फ एक दिन की ही पैरोल पर रिहा किया गया था। उनके पति मुरुगन भी उसी जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। नलिनी को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को शरण देने के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी हालांकि, राजीव गांधी की पत्नी और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद नलिनी की मौत की सजा बदल कर उम्रकैद में में बदल दिया गया और जेल में रहते हुए उन्होंने बेटी मेगारा को जन्म दिया था ।