★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{विधायक जंखना पटेल व आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एन्ड केयर सेंटर द्वारा संयुक्त रूप से सूरत में आयोजित किया गया फ़्री मेडिकल कैम्प}
[150 चिकित्सकों व 500 पैरामेडिकल सहयोगियों द्वारा हज़ारों मरीज़ो का किया गया मेडिकल चेकअप]
♂÷गत दिनों गुजरात के सूरत शहर में राजा भाई पटेल की स्मृति में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का आयोजन आरके एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर और विधायक श्रीमती जंखना पटेल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।
बड़े पैमाने पर आयोजित किये गए इस मेडिकल कैम्प में 150 चिकित्सकों,500 पैरामेडिकल सहयोगियों द्वारा 25000 मरीजों के स्वाथ्य परीक्षण कर रोगानुसार दवा,चश्में दिए गए।
उक्त जानकारी देते हुए RK HIV AIDS research care center के डायरेक्टर डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस मौके पर 150 चिकित्सको,500 पैरामेडिकल के सहयोगियों द्वारा फ़्री मेडिकल कैम्प में 25000 मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत दवा व चश्मे का वितरण किया गया।
इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन मुख्यअतिथि गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने किया।इस मौके पर सूरत के महापौर जगदीश पटेल,विधायक पुरणेश मोदी,विधायक मुकेश पटेल, विधायक श्रीमती जंखना पटेल,विधायक श्रीमती संगीता पाटिल,भाजपाध्यक्ष नितिन भाजीवाला,सूरत पुलिस आयुक्त,पूर्व विधायक बिहार राजू सिंह शुभलक्ष्मी ग्रुप के चेयरमैन अजय अग्रवाल आदि गणमान्यजन भारी सँख्या में मौजूद रहे।