★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{पूर्व केंद्रीय मंत्री व 3 बार के सांसद दीदी के खास दिनेश त्रिवेदी को उनके ही पूर्व साथी रहे बीजेपी के अर्जुन सिंह ने दी मात}
[बैलेट पेपर से हुए पश्चिम बंगाल केभाटापारा नगर निकाय में बीजेपी के मोदीलहर ने विपक्षियों को चटाया धूल]
♂÷लोकसभा चुनावों से शुरू हुई बीजेपी की लहर बनाम विपक्षियों के लिए कहर बनती जा रही है जिसका नया नज़ारा पश्चिम बंगाल में नगर निकाय चुनाव के परिणाम में देखा गया है।ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से हुए इस निकाय चुनाव में भी बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल काँग्रेस को 26 के 26 सीटों पर धूल चटाते हुए क्लीन स्वीप कर डाला।
सर्वाधिक हैरतअंगेज चुनावी परिणाम भाटापारा विधानसभा सीट पर देखने को मिला जहाँ पर हाल ही में तृणमूल छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अर्जुन सिंह ने तृणमूल के कद्दावर नेता व 3 बार से सांसद व केन्द्रीय मन्त्री रहे दिनेश त्रिवेदी को चुनावी मैदान में परास्त कर बीजेपी के खाते में ये सीट डाल दी है।
कहना गलत न होगा कि नगरीय निकाय के चुनावों में भी मोदी-शाह की बीजेपी दीदी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को झटके पर झटका दे चुनावी युद्धभूमि में पस्त करती जा रही है।
मंगलवार को भाटपारा के निकाय चुनाव हुए यहां पर तो बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस का सफाया ही कर दिया,पूरी नगरपालिका में ममता बनर्जी की पार्टी का एक भी उम्मीदवार नहीं जीता यहां 26 में से 26 उम्मीदवार बीजेपी के जीतकर आए है।
बीजेपी के नए चेयरमैन सौरव सिंह चुने गए,लोकसभा चुनाव के बाद से ही भाटपारा नगरपालिका पर कब्जे को लेकर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच जमकर उठापटक चल रही थी लेकिन चुनाव के बाद आए नतीजों में दीदी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस औंधे मुंह गिर पड़ी है।
विदित हो कि अब तक बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में कोई भी नगर पालिका पर कब्जा नहीं जमा पायी थी, ये पहली नगर पालिका है, जहां बीजेपी ने क्लीन स्वीप करते हुए राजनीतिक बादशाहत कायम कर ली है।
भाटपारा विधानसभा में भी बीजेपी उम्मीदवार ने विजय हासिल कर सनसनीखेज उलटफेर कर दीदी के माथे पर शिकन ल दी है, यहां के बैरकपुर क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर अर्जुन सिंह जीतकर आए हैं वह हाल में ही तृणमूल को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे उन्होंने दीदी के खासमखास माने जाने वाले पूर्व केंद्रीय मन्त्री व 3 बार के सांसद दिनेश त्रिवेदी को हराकर बीजेपी को बड़ी सफलता दिलाई है।
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 42 सीटों में से 18 सीट मिली थीं,2014 में बीजेपी को बंगाल में सिर्फ 2 सीटों पर जीत मिली थी लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दीदी की तृणमूल काँग्रेस पार्टी को बड़ा झटका दे दिया है।
तृणमूल के साथ साथ सीपीएम के हिस्से से भी सीटें छीन लेते हुए बीजेपी ने 18 सीटों पर अपना कब्जा जमाया इतना ही नहीं लोकसभा चुनावों के साथ हुए 4 सीटों के उपचुनावों में भी बीजेपी ने जीत हासिल कर दीदी के साथ राजनैतिक पण्डितो को भी हतप्रभ कर दिया है।