★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{मृतक संजय की लाश को परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर जलाया}
♂÷केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत बेहड़ा गाव में बीती देर रात नींद में छत से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस बिना सूचना दिए शव को जला दिया।
क्षेत्र के बेहड़ा गाव की हरिजन बस्ती में 33 वर्षीय संजय कुमार पुत्र धनराज कुमार शुक्रवार की बीती देर रात अपने मकान के दूसरे तल पर सोया था। रात के लगभग 11 बजे वह नींद में उठा और दूसरे तल से नीचे गिर गया और उसका सर फट गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आनन फानन में परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की दो बेटी 10 वर्षीय सगुन और 8 वर्षीय परी और एक बेटा 6 वर्षीय विक्रांत है मृतक की पत्नी रेखा मायके वाराणसी गई थी। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर लाश को जला दिया।