★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{सार्क संगठन को शपथ ग्रहण में नजरअंदाज करने पर मायावती ने कहा कि यह नीति भारत के हित में नही}
[पाकिस्तान के रिश्ते पड़ोसी देशों के साथ ठीक नही इसलिए जा रहा गर्त में कहा बसपा सुप्रीमो ने]

♂÷बसपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र की सत्ता पर काबिज मोदी सरकार की नीतियों को लेकर गाहे बगाहे सवाल उठाती रहती हैं इस दफा मायावती ने पाकिस्तान को लेकर इशारों में केंद्र सरकार को नसीहत दे डाली उनका कहना था कि पड़ोसी से झगड़ा करके कोई भी खुश नहीं रह सकता दरअसल उनका इशारा ‘सार्क’ की उपेक्षा पर था।
मायावती ने भाजपा की अगुवाई वाली मोदी सरकार पर दक्षिण एशियाई देशों के संगठन ‘सार्क’ को नजरंदाज करने का आरोप लगाते हुये कहा है कि यह नीति भारत के हित में नहीं है। मायावती ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘भारत में नेपाल के राजदूत की यह बात समझदारी वाली है कि ‘बिमस्टेक’ संगठन दक्षिण ऐशियाई देशों के ‘सार्क’ का विकल्प नहीं हो सकता।
उन्होंने सरकार को सुझाव देते हुये कहा कि पड़ोसी से झगड़ा करके कोई भी खुश नहीं रह सकता। खुद पाकिस्तान इसकी मिसाल है, जिसके रिश्ते उसके पड़ोसी देशों के साथ अच्छे नहीं है और वह गर्त में जा रहा है। मायावती का इशारा 30 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सार्क देशों के बजाय बिम्सटेक के सदस्य देशों को आमंत्रित करने की ओर है।