★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{केराकत विधायक दिनेश कुमार चौधरी ने फीता काटकर किया शहीद स्मारक का उद्घाटन कर किया नमन}
[पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पित कर शहीदों का नमन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी]
(तत्कालीन जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह में वर्षो से जीर्णोद्धार की चली मांग को पूरा करते हुए कराया था सौंदर्यीकरण)

♂÷उत्तरप्रदेश के जौनपुर जनपद स्थित केराकत तहसील क्षेत्र के ग्राम सेनापुर में स्थित कायाकल्पित शहीद स्मारक का सोमवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक दिनेश कुमार चौधरी ने फीता काटकर लोकर्पण कर किया।
गौरतलब है कि 162 वर्ष पूर्व सेनापुर व डोभी क्षेत्र के 22वीर सपूतों को गाँव के बगीचे में जालिम अंग्रेजी हुकूमत के हुक्मरानों ने गले मे फंदा डाल हाथी पर बैठाकर आम के पेड़ों पर लटका दिया। व निष्प्राण हो चुके उनके शव के साथ अमानवीय कृत्य करते हुए गोलियों से छलनी कर दिया था।उनकी शहादत को सहेजते हुए पूर्वजों ने बगीचे में स्मारक बनाकर प्रतिवर्ष मेला लगाने की परंपरा को प्रारम्भ किया। वही दिन प्रतिदिन शहीद स्मारक प्रशासनिक उपेक्षा से जीर्ण शीर्ण हो चला था। जिसे कायाकल्पित करने की मांग को सुनते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने शहीद स्मारक की सुध लेकर जीर्णोद्धार के कार्य को पूर्ण कराया था।

वही लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुँचे जिलाधिकारी मनीश कुमार वर्मा ने कहा कि डोभी की धरती किसी परिचय की मोहताज नही है। यहाँ आने से पूर्व यहाँ के गौरवशाली इतिहास को जानना मेरे लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम में पहुँचे पुलिस कप्तान राजकरन नैयर ने भी शहीदों को नमन करते हुए शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दि। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश पाठक,सभाजीत द्विवेदी प्रखर, रामभुवन सिंह, संजय पाण्डेय, प्रवीण सिंह, माधुरी गुप्ता, अजित सिंह, विनोद कुमार राव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर ग्राम प्रधान रमेश कुमार ने सभी अथितियों का आभार ज्ञापित किया। अध्यक्षता पूर्व कुलपति डॉ कीर्ति सिंह, संचालन -हरिनाम सिंह ने किया।