★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{पहलू खान मामले में ट्वीट करने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा पर दर्ज हुआ क्रिमिनल केस}
[एडवोकेट सुधीर ओझा ने मुज्जफरपुर सीजेएम कोर्ट में काँग्रेस महासचिव प्रियंका पर किया क्रिमिनल केस]
(2017 में कथित गोरक्षकों द्वारा पहलू खान की गोतस्करी के शक में पीटकर हत्या कर देने का था आरोप,सबूत के अभाव में कोर्ट ने किया आरोपियों को बरी)

♂÷पहलू खान की हत्या के मामले में अलवर ज़िला न्यायालय ने अपना फैसला बुधवार को सुनाया। अदालत ने मामले के सभी आरोपियों को बरी कर दिया।
पहलू खान मामले में ट्वीट करने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर दर्ज हुआ क्रिमिनल केस
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में क्रिमिनल केस दर्ज किया गया। यह केस प्रियंका के एक ट्वीट पर एडवोकेट सुधीर ओझा ने दर्ज कराया है। प्रियंका ने अलवर में साल 2017 में घटित पहलू खान लिंचिंग केस को लेकर हाल ही में आए फैसले पर ट्वीट किया था।
प्रियंका गांधी ने पहलू खान मामले में कोर्ट का फैसला आने के बाद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपनी राय रखी। प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा कि ”पहलू खान मामले में लोअर कोर्ट का फैसला चौंका देने वाला है। हमारे देश में अमानवीयता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए और भीड़ द्वारा हत्या एक जघन्य अपराध है।”
पहलू खान मामले में ट्वीट करने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर दर्ज हुआ है क्रिमिनल केस।
एक दूसरे ट्वीट में प्रियंका गांधी ने लिखा- ”राजस्थान सरकार द्वारा भीड़ द्वारा हत्या के खिलाफ कानून बनाने की पहल सराहनीय है। आशा है कि पहलू खान मामले में न्याय दिलाकर इसका अच्छा उदाहरण पेश किया जाएगा।”
पहलू खान की हत्या के मामले में अलवर ज़िला न्यायालय ने अपना फैसला बुधवार को सुनाया। अदालत ने मामले के सभी आरोपियों को बरी कर दिया।
विदित हो कि साल 2017 कथित गो-रक्षकों ने गो-तस्करी के शक में पहलू खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। हरियाणा के नूंह मेवात ज़िले के निवासी पहलू ख़ान जयपुर से दो गाय खरीद कर अपने घर ले जा रहे थे। शाम करीब सात बजे बहरोड़ पुलिया से आगे निकलने पर भीड़ ने पिकअप गाड़ी को रुकवा कर पहलू ख़ान और उसके बेटों के साथ मारपीट की थी। पहलू खान को इतना मारा गया कि उनकी पसलियां टूट गई थी और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई। कोर्ट ने बुधवार को इस मामले में सभी आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया।