★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{श्यामनारायण शुक्ल आजीवन कर्मशील रहे=सीमा द्विवेदी}
[परोपकारी पिता की सन्तान होने पर गर्व है, जो भी उनकी वज़ह से हूँ=रविकिशन]
(गोरखपुर के सांसद व प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता रविकिशन के पैतृक गाँव बिसुई बराई में मनाई गई उनके पिता की प्रथम पुण्यतिथि)
♂÷जौनपुर जनपद में स्थित केराकत थाना क्षेत्र के विसुई बराई गांव में गोरखपुर के सांसद व मशहूर फिल्म अभिनेता रवि किशन के पिता श्याम नारायण शुक्ल की पहली पुण्यतिथि सांसद के पैतृक आवास पर मनाई गई।
इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके सत्कृत्यों व स्वभाव व्यवहार को याद किया।
इस मौके पर महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि वह पुण्यात्मा थे उनके सत्कार्यों व ज़मीनी सोच व्यवहार, शिक्षा के चलते ही उनकी सीख से आज उनके सुपुत्र रविकिशन प्रसिद्ध अभिनेता से लेकर सांसद तक के मुक़ाम पर पहुँच कर पिता के सपनों को साकार कर रहे हैं यहीं उनके प्रति सच्ची श्रधांजलि व बेटे का कर्तव्य है।
राज्यसभा सभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने इस अवसर पर उनको श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए याद किया कि वह विनम्रता की प्रतिमूर्ति थे,आजीवन कर्मशील रहे।
गोरखपुर सांसद रवि किशन ने अपने पिता का स्मरण करते हुए हुए कहा कि मुझे परोपकारी पिता का पुत्र होने में गर्व है,आज मैं जो भी हुआ हूँ वह अपने पिता के दिए संस्कारों से व उनके बताए जीवन के मूल मंत्र को आत्मसात करके ही हूँ।
सांसद ने आगे कहा कि वह हमेशा अपने आधार अपनी मिट्टी से जुड़े रहने की बात करते थे पैसा उनके लिए कभी महत्वपूर्ण नहीं था।वह हमेशा इंसान को महत्त्व देने की सीख देते रहे,माता आंतरिक कवच तो पिता वाह्य कवच होते हैं।
प्रथम पुण्यतिथि कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने वालों में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह,राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी,केराकत विधायक दिनेश चौधरी समेत भारी सँख्या में लोग उपस्थित रहे।